टीकमगढ़Published: May 25, 2023 08:02:47 pm
anil rawat
हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित
टीकमगढ़. हायर सेकेंडरी की परीक्षा में निवाड़ी जिले के ग्राम बंगरा की कु आशु यादव ने कृषि संकाय में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 475 अंक प्राप्त करने वाली आशु जब अपने पेपर दे रही थी तो उसके दिल और दिमाग पर पिता का चेहरा भी घूम रहा होगा। परीक्षा के ठीक 12 दिन पहले उसके पिता की दुर्घटना में मौत हो गई थी।