टीकमगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी ई-लर्निंग की ट्रेनिंग

परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों का दिया गया प्रशिक्षण

टीकमगढ़May 16, 2019 / 12:54 am

Sanket Shrivastava

Anganwadi workers will get training of e-learning

टीकमगढ़. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ ही 1778 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाईटेक किया जा रहा है। ई लर्निंग प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता से कुपोषण प्रबंधन, अनौपचारिक शिक्षा और प्रारंभिक बाल्यावस्था के लिए शिक्षा के अनौपचारिक तरीके, सूचना शिक्षा एवं संचार तथा स्थूल व सूक्ष्म पोषक तत्व मॉड्यूल की जानकारी से आंगनबाड़ी शिक्षा सिखाई जा रही है। ई दक्ष केंद्र टीकमगढ़ में संचालनालय से आए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी शिक्षा ई लर्निंग व्यवस्था के चरण में यह प्रशिक्षण महिला बाल विकास विभाग एवं जीआईजेड (जर्मन कॉरपोरेशन) के सहयोग से जिले में दिया गया है। इस प्रशिक्षण में जिले के 8 परियोजना अधिकारी एवं 6 1 सेक्टर पर्यवेक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। अब यह मास्टर ट्रेनर परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करने के लिए समयबद्ध प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे। बाल विकास परियोजना टीकमगढ़ शहरी से 74, टीकमगढ़ ग्रामीण से 28 6 , जतारा से 173, दिगौड़ा से 143, पलेरा से 243, बल्देवगढ से 374, निवाडी से 278 , एवं पृथ्वीपुर से 207 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ई लर्निंग के साथ मॉड्यूल की विस्तार से जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं विभाग से दिए जाने वाले स्मार्टफ ोन की मदद से खुद को अपडेट करते हुए मॉड्यूल की जानकारी सीखेंगी। ई-लर्निंग शिक्षा के इन मॉड्यूल की विशेषता यह है कि पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एमआईएस सिस्टम में स्मार्टफ ोन की मदद से लॉगिन करके खुद सीख सकेंगे और इसके लिए मॉड्यूल में निर्धारित टेस्ट भी उन्हें उत्तीर्ण करना होगा। खास बात रहेगी कि एमआईएस की मदद से संचालनालय, संभाग, जिला, व परियोजना स्तर से प्रशिक्षण की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बार मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।

Home / Tikamgarh / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी ई-लर्निंग की ट्रेनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.