टीकमगढ़

मजदूरी करने गई युवक की नीचे गिरने से मौत

ग्राम पचौरा में मजदूरी करने गए एक युवक की काम करते समय छत का पटियां टूटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

टीकमगढ़Jul 07, 2020 / 02:08 pm

akhilesh lodhi

Any action will be taken only after deliberation


टीकमगढ़/ बम्हौरीकलां.ग्राम पचौरा में मजदूरी करने गए एक युवक की काम करते समय छत का पटियां टूटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
थाना बम्हौरीकलां ग्राम पचौरा निवासी महिला जसोदा पत्नी रामप्रकाश अहिरवार ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि उसका पति पति रामप्रकाश अहिरवार बीते रोज ग्राम पचौरा में गांव के जगजीवन अहिरवार के यहां मकान निर्माण में मजदूरी करने गया था। इस दौरान छत की पटिया टूटने से रामप्रकाश अहिरवार नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करने व पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक रामप्रकाश अहिरवार के परिजनों ने शव को थाना बमोरीकलां लेकर आ गए और थाने के सामने रखने का प्रयास करते हुए जगजीवन अहीरवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस ने कहा कि यह अचानक घटना है और इसकी विवेचना के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने पर हंगामा शुरू कर दिया।

थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ को देखते हुए तत्काल घटना की जानकारी जतारा पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया को दी। इस बीच कई थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जतारा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदोरिया ने मृतक के परिजनों से बातचीत की और ना केवल कार्रवाई का आश्वासन दिया बल्कि परिजनों की मांग के आधार पर पुलिस ने मृतक रामप्रकाश अहिरवार की पत्नी जसोदा की रिपोर्ट पर जगजीवन अहिरवार के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Home / Tikamgarh / मजदूरी करने गई युवक की नीचे गिरने से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.