scriptApplications for higher income and job profession are valid | लाड़ली बहना योजना के आवेदन स्वीकृत करने में सामने आई कमियां | Patrika News

लाड़ली बहना योजना के आवेदन स्वीकृत करने में सामने आई कमियां

locationटीकमगढ़Published: Jun 01, 2023 07:27:31 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

जिले में लाड़ली बहना योजना में २ लाख २ हजार ४५१ बहनों ने पंजीयन कराए है। इनमें से ४२५६ आवेदिकाओं के खिलाफ आपत्तियां दर्ज हुई है और १४ हजार ५८९ बहनों की डीबीटी नहीं हो पाई है। इसके साथ ही नौकरीपेशा के आवेदिकाओं को भी योजना में पात्र माना गया है।

 Applications for higher income and job profession are valid
Applications for higher income and job profession are valid
टीकमगढ़. जिले में लाड़ली बहना योजना में २ लाख २ हजार ४५१ बहनों ने पंजीयन कराए है। इनमें से ४२५६ आवेदिकाओं के खिलाफ आपत्तियां दर्ज हुई है और १४ हजार ५८९ बहनों की डीबीटी नहीं हो पाई है। इसके साथ ही नौकरीपेशा के आवेदिकाओं को भी योजना में पात्र माना गया है।
लाड़ली बहना योजना में २ लाख २ हजार ४५१ में से १ लाख ९८ हजार १८६ बहनों के खाते बैंकों में भेजे गए है। इनके खाते में एक जून को १ रुपया डाला गया है। ऐसे खातों को चेक किया गया कि खाता सही है या नहीं। जो आपत्तियां आई है उन आपत्त्यिों का समिति द्वारा निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नौकरी पेशा महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.