scriptArbitrary recovery being done in the name of improvement work | फ्री में बनने वाले आधार कार्ड के भी केंद्र संचालक ले रहे रुपए | Patrika News

फ्री में बनने वाले आधार कार्ड के भी केंद्र संचालक ले रहे रुपए

locationटीकमगढ़Published: Jan 08, 2023 08:54:14 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

सरकारी कार्यालयों में संचालित आधार केंद्रों पर आधार बनाने और उनमें सुधार कार्य के नाम पर संचालक मनमानी राशि वसूल रहे हैं। ग्राहकों से 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वसूले जा रहे है।

Arbitrary recovery being done in the name of improvement work
Arbitrary recovery being done in the name of improvement work


टीकमगढ़. सरकारी कार्यालयों में संचालित आधार केंद्रों पर आधार बनाने और उनमें सुधार कार्य के नाम पर संचालक मनमानी राशि वसूल रहे हैं। ग्राहकों से 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वसूले जा रहे है। पत्रिका टीम ने आधा दर्जन से अधिक केंद्रों का ग्राहक बनकर पहुंची। केंद्रों पर चल रही इस अवैध वसूली का खेल कैमरे में कैद किया। हर रोज 50 से 70 लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचते है। ऐसे में हर व्यक्तियों से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर वसूली हो रही है, जबकि आधार बनवाना निशुल्क है और सुधार के लिए सिर्फ 50 रुपए ही चार्ज लेने का नियम है।
शहर के कलक्ट्रेट कार्यालय के लोकसेवा केंद, तहसील कार्यालय के पीछे, जनपद पंचायत टीकमगढ़, नगरपालिका, जिला अस्पताल, कृषि उपज मंडी और पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। नया आधार कार्ड बनाने और पुराना सुधार कराने टीम इन आधार केंद्रों पर पहुंची। सभी सेंटर के कर्मचारी आधार बनाने के 100 से 200 रुपए तक की मांग करते मिले। केंद्रों पर निशुल्क सेवा के भी रुपए लिए जा रहे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.