आदेश 12,500 रु. का, मानदेय मिल रहा 10,500 रुपए
टीकमगढ़Published: May 12, 2023 07:46:28 pm
शासन के द्वारा भले ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा सहयोगिनी काम करने के बाद 12 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाने का शासन द्वारा बीते 2022 में एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन उन्हें आज भी महज १०,५०० रुपए ही मानदेय दिए जा रहे


Asha workers and Asha associates told their pain
टीकमगढ़.शासन के द्वारा भले ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत आशा सहयोगिनी काम करने के बाद 12 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाने का शासन द्वारा बीते 2022 में एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन उन्हें आज भी महज १०,५०० रुपए ही मानदेय दिए जा रहे हैं। यात्रा भत्ता के नाम पर मिलने वाले १०० रुपए का भत्ता भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा कार्यकर्ताओं को नहीं दे रहे। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मानदेय २००० रुपए ही मिलते हैं। आशा कार्यकर्ता सरोज रजक ने बताया कि मोहनगढ़ गौर से जतारा आने पर ३०० रुपए खर्च हो जाते हैं। जतारा विकास खंड मुख्यालय के बीआरसीसी भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी की राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान (28 मई से 30 मई) को लेकर आयोजित बैठक में यह पीड़ा आशा कार्यकर्ताओं ने बताई।