टीकमगढ़Published: Nov 20, 2022 09:41:49 pm
Shailendra Sharma
इंगेजमेंट पर ही दूल्हा-दुल्हन ने लिया अनोखा फैसला..बारातियों से की नशा न करने की अपील...
टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में रहने वाले एक युवक-युवती ने वैवाहिक जीवन में कदम रखने से पहले ही एक अनोखी पहल शुरु की है। रविवार को युवक-युवती की इंगेजमेंट थी और इंगेजमेंट के दौरान ही उन्होंने अनोखा फैसला लेते हुए नशामुक्ति का बेहद ही सुंदर संदेश दिया। दूल्हा-दुल्हन ने अपील की है कि शादी में कोई भी रिश्तेदार-नातेदार या बाराती नशा करके न आए। दुल्हन ने साफ कहा है कि नशा करके बारात में आने वाले लोगों का स्वागत नहीं किया जाएगा और न ही विदाई दी जाएगी। दूल्हा-दुल्हन द्वारा दिए गए नशा मुक्ति के इस संदेश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।