टीकमगढ़

फेसबुक आईडी हैंक कर सेल्सटैक्स ऑफिसर से ठगी!

मामा के लड़के की आईडी से आया था 15 हजार की मदद का मैसेज

टीकमगढ़May 25, 2020 / 10:04 pm

anil rawat

Beware of hackers

टीकमगढ़. एटीएम कार्ड से ठगी के बाद अब इन दिनों परिचित बन कर ठगी के मामले सामने आने के साथ ही सोशल साइटस हैंक कर लोगों से रुपए झटकने का काम जमकर चल रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है। यहां पर सेल्सटैक्स ऑफिसर के साथ ठगी का प्रयास किया गया है। वह तो गनीमत रहीं कि वह किसी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप का उपयोग नहीं करते, नहीं तो 15 हजार रुपए से हाथ धो बैठते।


यदि आप सोशल साइट फेसबुक का उपयोग कर रहे है तो सावधान हो जाए। इस साइट के मैसेंजर पर यदि आपके किसी परिचित या दोस्त का मदद के लिए मैसेज आता है और वह बहुत जरूरत होने पर रुपयों की मांग करता है तो कृपया एक बार उससे फोन करके उससे कन्फर्म जरूर कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आप दोस्त की आईडी से मदद की गुहार देख, भावनाओं में बह कर तत्काल अपना मोबाइल उठाकर किसी एप से उसके खातें में रुपए डाल दे और बाद में पता चले कि आप ठग लिए गए है। क्यों कि आज कर कुछ शातिर ठगों ने अब लोगों से रुपए एठनें के लिए यह तरीका अपनाना शुरू कर दिया है।

 

बच गए सेल्सटैक्स ऑफिसर: वाणिज्यकर अधिकारी एसपी सिंह गहरवार शनिवार को ऐसी ही ठगी से बच गए है। शनिवार की शाम को उनके मामा के लड़के कृष्णपाल सिंह की फेसबुक आईडी के मैसेंजर से 15 हजार रुपए की सहायता का मैसेज आया था। मामा के लड़के का मैसेज देखकर उन्होंने जबाव दिया कि वह किसी एप का उपयोग नहीं करते है। वह उसके पास किसी से रुपए भेज रहे है। इसके बाद मैसेंजर में कोई जबाव नहीं आया।

 

गहरवार ने बताया कि वह और उनके मामा सीधी के एक ही गांव मोहनी में रहते है। तो शाम को उन्होंने अपनी मां से बोला की दादू का मैसेज आया था वह उसे 15 हजार रुपए दे आए। जैसे ही उनकी मां रुपए देने गई तो पूरा मामला सामने आ गया। इसके बाद उन्होंने देखा तो उनके मामा के लड़के ने अपनी एफबी पर मैसेज डाला था कि उनकी आइडी हैंक हो गई है, कोई रुपए की मांग करे तो उसकी मदद न करें। यह ठगी हो रही है।


एक बार संपर्क जरूर करें: इस ठगी से बचने पर एसपी सिंह का कहना था कि यदि वह किसी एप का उपयोग करते होते तो 15 हजार रुपए से ठगे जाते। क्यों कि भाई का मैसेज होने पर इतने रुपए के लिए शायद ही उसे फोन कर कन्फर्म करते। उनका कहना था कि ऐसे मैसेज आने पर सभी लोग मैसेज करने वाले से कंफर्म जरूर कर लें। उनका कहना था कि यह मैसेज देखने के बाद हमारे मन में भी नहीं आया कि आजकल ऐसे भी ठगी की जा रही है। इसके बाद इन्होंने भी अपनी आइडी पर अपने मित्रों से ऐसी ठगी से सचेत रहने का संदेश दिया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.