scriptbig concern of farmers | तालाब खाली कैसे होगी सिंचाई, किसानों की बड़ी चिंता | Patrika News

तालाब खाली कैसे होगी सिंचाई, किसानों की बड़ी चिंता

locationटीकमगढ़Published: Nov 04, 2023 07:04:52 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

पर्याप्त बारिश के बाद भी मदन सागर और दिनऊ तालाब का भराव नहीं हो पाया है। अब इनकी नहरों का खुलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। जबकि किसानों की रबी सीजन की तैयारियां पूर्ण कर ली है।

big concern of farmers
big concern of farmers

टीकमगढ़. पर्याप्त बारिश के बाद भी मदन सागर और दिनऊ तालाब का भराव नहीं हो पाया है। अब इनकी नहरों का खुलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। जबकि किसानों की रबी सीजन की तैयारियां पूर्ण कर ली है।
किसानों का कहना था कि क्षेत्र के मदनसागर तालाब, दिनऊ तालाब, बैरवार ताल, लिधौरा, किटाखेरा, मचौरा, पथरीगढ़, गचीना, मुहारा, बिलवारी, ढकौर तालाब, शाहपुरा, गरौली, सतगुवां, बराना बम्होरी तालाब, टानगा का बहारुताल, बम्होरी अब्दा का धर्मसागर तालाब, थर बराना, राजनगर, सिमरा खुर्द, कपासी, कुडयाला, रतवास, इटायली, मवई, कछौरा, दरदौरा, गाडरी, पारियन के साथ तालाब खाली पड़े है। इनका पानी सलूश तक नहीं आया पाया है। जिससे नहरों का खुलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
सुजारा बांध के भरोसे किसान
किसानों ने बताया कि रबी सीजन की तैयारियां पूरी हो गई है। तालाब पानी से पर्याप्त मात्रा में भर नहीं पाए है। कई तालाबों का पानी सलूश तक नहीं आया पाया है। अब किसान सुजारा बांध की पाइप लाइन के भरोसे है लेकिन रबी सीजन की फसल का समय आ गया है। अगर इस सप्ताह में पाइप लाइन चालू नहीं होती है तो अंतिम पानी की सिंचाई के लिए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
खेत तक नहीं पहुंच पाएगा तालाबों का पानी
किसान रामसिंह, कल्याण सिंह, रामचंद्र, घनश्याम, रघुवीर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, रामकिशन ने बताया कि जिले में बारिश पर्याप्त मात्रा में हुई, लेकिन तालाबों में आने वाले पानी के रास्ते खत्म हो गए है। जिसके कारण वह पानी तालाब की जगह नालों के सहारे नदियों में चला गया है। इस कारण से तालाब खाली पड़े हुए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.