scriptBMO arrested when she is taking bribe | सील क्लीनिक को खोलने बीएमओ ने मांगी 25 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार- देखें वीडियो | Patrika News

सील क्लीनिक को खोलने बीएमओ ने मांगी 25 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार- देखें वीडियो

locationटीकमगढ़Published: Mar 27, 2023 02:43:20 pm

- लोकायुक्त सागर की टीम ने की कार्रवाई में रिश्वत लेते पकड़ी गई
- सील की क्लीनिक खोलने के लिए रुपए की मांग

sagar_lokayukt.png

टीकमगढ़/पलेरा। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की ओर से हो रही ताबडतोड कार्रवाइयों के बावजूद धूस लेने वाले इन दिनों बेखौफ बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से प्रदेश में जारी लोकायुक्त की कार्यवाही तक इनमें खौफ पैदा नहीं कर पा रही है। इसी सब के बीच सोमवार को सागर की लोकायुक्त टीम ने पलेरा बीएमओ को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार बीएमओ द्वारा प्रायवेट क्लीनिक संचालक से क्लीनिक खोलने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। वहीं अब इस कार्रवाई के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.