डिजिटल इंडिया के तहत ग्राम पंचायतों के लोगों को कल्याण कारी योजनाओं से जोडऩा था। जिसके लिए सरल और सस्ता इंटरनेट सुविधा देने के प्रयास किए गए थे। लेकिन वह डिजिटल इंडिया सपना बनकर रह गया है। वहां पर इंटर नेट की सुविधा तक चालू नहीं की गई है। जिसके कारण कुछ अर्जेंट कायों को मोबाइल से करते है। इमलाना ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मन सिंह का कहना था कि अगर ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाया गया तो सारी सुविधाएं कार्यालय से होगी। जनपद पंचायत और निजी दुकानों पर जाना कम और जनता के बीच में कार्यो को किया जाएगा। इसके साथ ही बल्देवगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गुना के सचिव सोनू चढ़ार ने बताया कि दो साल पहले ब्राडबैंड का बॉक्स लगाया गया था। जिसमें कहा गया था कि इंटर नेट की सुविध बेहतरीन मिलेगी। लेकिन यह सुविधा ध्वस्त पड़ी है। शिकायत भी किससे करें।
इनका कहना
मामले की मुझे पूरी जानकारी नहीं है। किसी विभाग से दिए होगें। जानकारी करके बात करते है।
स्वदेश मालवीय सीइओ जिला पंचायत टीकमगढ़।