शिक्षा विभा के अनूप शर्मा ने बताया कि मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के सहायक संचालक प्रभात आर तिवारी ने 11 मई को आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में कक्षा 9वीं और 11वीं के बाद छात्रों ने पढ़ाई करना बंद कर दिया है। ऐसे छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए शासन ने योजना शुरु की है।
10वीं, 12वीं में फेल हुए छात्र करें आवेदन
एमपीबोर्ड 10वीं और 12वीं में फेल छात्रों के पास पास होने का एक और मौका है. ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत फेल छात्र परीक्षा देकर पास कर सकते हैं. यह योजना राज्य ओपन बोर्ड की है. ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत राज्य ओपन बोर्ड 4 जून से परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. फेल हुए स्टूडेंट्स 15 मई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. यह फॉर्म एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर भरना है. ‘रुक जान नहीं’ योजना के तहत 10वीं फेल छात्रों के लिए परीक्षा 4 जून से 17 जून तक और 12वीं की परीक्षा 7 जून से 27 जून तक होगी।
जानिए क्या रहेगा परीक्षा का समय
परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से शुरू होंगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना होगा. 7:45 बजे के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जबकि, उत्तर पुस्तिकाएं पेपर शुरू होने के 10मिनट पहले और प्रश्न पत्र 5 मिनट पहले वितरित किए जाएंगे।