scriptCamps will be organized for awareness | ऑनलाइन बिल, ग्रामीण क्षेत्र में 10 फ ीसदी उपभोक्ता ही कर पा रहे एप का उपयोग | Patrika News

ऑनलाइन बिल, ग्रामीण क्षेत्र में 10 फ ीसदी उपभोक्ता ही कर पा रहे एप का उपयोग

locationटीकमगढ़Published: Dec 11, 2022 07:24:48 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

बिजली कम्पनी ने शत प्रतिशत बिजली बिल पेपरलेस कर दिए है करते हुए कृषि और औद्योगिक के मीटरों पर क्यूआर कोड जारी कर दिए है। इसके साथ ही कई प्रकार के एप और सेंट्रल कॉल सेंटरों के माध्यम उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में मद्द की जा रही है।

 Camps will be organized for awareness
Camps will be organized for awareness

टीकमगढ़.बिजली कम्पनी ने शत प्रतिशत बिजली बिल पेपरलेस कर दिए है करते हुए कृषि और औद्योगिक के मीटरों पर क्यूआर कोड जारी कर दिए है। इसके साथ ही कई प्रकार के एप और सेंट्रल कॉल सेंटरों के माध्यम उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में मद्द की जा रही है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं जिले में जहां 62 प्रतिशत लोग ऑनलाइन बिल जमा कर रहे है तो ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 10 प्रतिशत के आसपास ही बनी हुई है।
जिले में ढेड़ लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। ऐेसे में जिले में हर माह लगभग 4. 50 करोड़ यूनिट की बिजली खपत हो रही है और कंपनी इसके लिए 9 करोड से अधिक के बिल जनरेट कर रही है। वहीं इन बिलों को जमा कराने के साथ ही उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अब पूरी तरह से कंपनी के एप का सहारा लिया जा रहा है। शासन के निर्देशन पर बिजली कंपनी पेपर लैस बिल की दिशा में काम कर रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.