बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी
बुधवार को पलेरा ब्लॉक के ग्राम बखतपुरा निवासी निदेश कुमार निरंजन अपना नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वह जिला पंचायत के वार्ड नंबर 12 से सदस्य का चुनाव लड़ रहे है। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन कलेक्ट्रेट में जमा किए जा रहे हैं। वह पलेरा से अपनी कार से जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां पर पहले से तैयार बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका यह अंदाज लोगों को प्रभावित करता दिखा।
भाजपा मंत्रियों के अरमानों पर पार्टी अध्यक्ष ने फेरा पानी, जानिए क्या बोले नड्डा
41 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन-पत्र
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को 141 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। स्थानीय निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला पंचायत सदस्य के लिये 5, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 11, सरपंच पद के लिये 110 और पंच पद के लिये 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।
देखें वीडियो-
नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा की है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों में मतदान होंगे। मतदान के लिए 87 हजार 937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से होंगे।
-प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा मेयर का चुनाव।
-321 मेंं 318 सीटों पर नगरीय निकायों का चुनाव होगा।
-नगर पालिका-परिषद में पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष।
-दो चरणों में होगा नगरीय चुनाव।
-पहले चरण में 133 नगरीय निकाय में चुनाव।
-दूसरे चरण में 214 नगरीय निकाय में चुनाव।
-19 हजार 977 मतदान केंद्र रहेंगे।
-पहले चरण में 11 जिलों में मतदान होगा।
-दूसरे चरण 38 जिलों में मतदान होगा।
-ईवीएम से मतदान होगा।
-मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
-अलीराजपुर, मंडला और डिंडोरी में नहीं होंगे चुनाव।
-पहला चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा।
-दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा।
-भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पहले चरण में चुनाव होगा।
--11 जून से 18 जून तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र।
-18 जून नामांकन की अंतिम तारीख।
-22 जून नाम वापसी की तारीख।
-झूठा शपथ पत्र देने पर केस दर्ज होगा।
-सभा-रैलियों के लिए अनुमति लेना जरूरी ।