script2 दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज | Case filed against more than 2 dozen people | Patrika News

2 दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज

locationटीकमगढ़Published: Apr 03, 2020 04:44:40 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

पुलिस ने दिखाई सख्ती
 

Police registered a case on the advocate for spreading Af Wah by confi

Police registered a case on the advocate for spreading Af Wah by confi

टीकमगढ़/निवाड़ी. महामारी कोरोनावायरस से बचाव और संक्रमण रोकने के लिए जिला को लॉकडाउन किया गया है। संक्रमण नहीं फैले उसके लिए लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन नगर के लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज और बाइकों को जब्त किया गया है।
एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन के उल्लंघन के नियमों का पालन नहीं करने वाले २५ से अधिक मामले दर्जकिए गए है। प्रशासन का उद्देश्य किसी को कष्ट पहुंचाना नहीं है। क्षेत्र के साथ जिले के लोगों पर छाए संकट के निवारण में सहयोग करना प्रमुख कार्यहै। लोगों से अपील की गईहै। लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले। निवाड़ी एसडीओ पुलिस बीएस परिहार ने बताया कि थाना क्षेत्र में लोक डाउन का उल्लंघन करते हुए निवाड़ी में 3, नाराई पुलिस चौकी पर दो, चकरपुर पुलिस चौकी पर एक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान टास्क फ ोर्स प्रभारी नगर निरीक्षक जेडवाई खान पुलिस बल के साथ कस्बे के रेलवे स्टेशन, तिगैला, टैक्सी स्टैंड, अंबेडकर चौराहा स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो