scriptग्राहकों से अधिक राशि वसूल रहे | Charging more money from customers | Patrika News

ग्राहकों से अधिक राशि वसूल रहे

locationटीकमगढ़Published: Apr 06, 2020 03:52:46 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

ग्राहकों से अधिक राशि वसूल रहे

charging-more-money-from-customers

charging-more-money-from-customers

टीकमगढ़. कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में एक दिन छोड़कर एक दिन सुबह दो घंटे बाजार खुलने के दौरान दुकानदारों ने ग्राहकों से तय राशि से अधिक की वसूली शुरू कर दी है। खरीदारी कर लौट रहे कई ग्राहकों ने इस तरह की बात से इनकार नहीं किया है। पूछने पर दुकानदार टका सा जवाब देते हैं कि आगे से ही अधिक दाम में मिल रहा है तो हम क्या करें? रविवार को बाजार में सरसों तेल के भाव भी अधिक रहे। अन्य सामानों में भी पांच से दस रुपए का उठाव देखा गया। महज दो घंटे में सामान लेकर घर जाने की जल्दबाजी में ग्राहकों ने दुकानदारों से बहसबाजी नहीं करने में ही अपनी भलाई समझी। गुटखा व अन्य तम्बाकू उत्पादों पर प्रति पाउच पांच से १५ रुपए तक अधिक वसूले गए।
बिना काम के घूम रहे तीन लोगों पर दर्ज किया मामला
टीकमगढ़/निवाड़ी. तरीचरकलां क्षेत्र के पठाराम गांव में तीन लोग बगैर कार्य से घूम रहे थे। उसी दौरान पुलिस गश्त देने पहुंच गई। जिसको लेकर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन में मामला दर्ज कर लिया है। तरीचर कलंा पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक उदय राज सिंह परिहार ने बताया कि जावेद पुत्र जहूर खान 24 वर्ष, आगाज पुत्र अजमल खान 24 वर्ष, आमिर पुत्र अकरम खान 28 वर्ष पर मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो