scriptमोबाइल पुस्तकालय का प्रयोग जारी अस्तौन पहुँचा चलित पुस्तकालय | Children gain knowledge | Patrika News

मोबाइल पुस्तकालय का प्रयोग जारी अस्तौन पहुँचा चलित पुस्तकालय

locationटीकमगढ़Published: Jan 24, 2020 04:26:56 pm

Submitted by:

anil rawat

.जिला पुस्तकालय द्वारा संचालित चलित पुस्तकालय ने अस्तौन पहुंचकर बच्चो को रोचक जानकारी दी।

Children gain knowledge

Children gain knowledge


टीकमगढ़.जिला पुस्तकालय द्वारा संचालित चलित पुस्तकालय ने अस्तौन पहुंचकर बच्चो को रोचक जानकारी दी। चलित पुस्तकालय में पुस्तक वाचन, कविता पाठ, सामान्य ज्ञान,मैप एवं ग्लोब से भौगोलिक जानकारियाँ देने के साथ ही चित्र प्रतियोगिता, बुन्देली शब्द एवं संस्कृृति के बारे में जानकारी दी गई। गांव में अस्थाई कक्षा लगाकर शासकीय औरप्रायवेट स्कूल के प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के बच्चों को तीन घंटे तक ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढऩे को दी। इसके साथ ही बच्चों को अपना परिचय देने का सही तरीका बताया गया । साहित्यकार व लेखक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ने बताया कि इसके पूर्व हमारा चलित पुस्तकालय टीकमगढ़, मडखेरा एवं लखौरा में आयोजित किया जा चुका है। अस्तोन में यह चौथा कार्यक्रम किया गया। पुस्तकालय के आयोजक लाइबेरियन विजय मेहरा ने बताया कि टीकमगढ़ के आसपास के प्रत्येक गावों में हम लोग यह चलित पुस्तकालय लेकर जा रहे है। ग्रामीण अंचलो के बच्चों में पढऩे के प्रति रूचि पैदा करने उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
कुण्डेश्वर के कनिष्ठ व्याख्याता रामगोपाल रैकवार ने बच्चो को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। कचरा़ एवं गंदगी नहीं फैलाना है । दूषित वातावरण में अनेक बीमारियाँ फैलती है । इस दौरान प्रमुख रूप से संतोष कुशवाहा,जयराम कुशवाहा, भगवत प्रसाद यादव, प्रीतम सिंह चौहान,नरेश कुशवाहा,संतू खंगार,जयराम कुशवाहा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को परुस्कार एवं प्रोत्साहन के लिए लेखन सामग्री,पेन कापी और बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो