मई में बढेगा तापमान, सूखेगा कंठ
राजकुमार यादव, महेंद्र सिंह, प्रभू बंशकार ने बताया कि फरवरी के अंत में गर्मी का असर शुरु हो गया था। मार्च में तापमान रिकॉर्ड तोडऩे लगा था। अप्रेल के अंत तक तापमान ४३ डिग्री तक पहुंचा। गर्मी के साथ लोगों को प्यास भी सताने लगी। बाजार के साथ संयुक्त कार्यालय में लोग ठंडे पानी की तलाश करते देखे गए। संयुक्त कार्यालय में जिले के हजारों लोग विभिन्न कार्यालयों में दस्तावेजों को जमा करने और शिकायत लेकर पहुंचते है। लेकिन उन्हें प्यास बुझाने के लिए कही भी पेयजल व्यवस्था नहीं है।
जनसुनवाई में भी पेयजल तलाशते रहे शिकायत कर्ता
जिले के सैकड़ों गांवों से जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे थे। सुबह ११ बजे से दोपहर१.३० बजे तेज तर्राट धूप में खड़ा होना पड़ा। उसमें सैकड़ों लोगों को प्यास थी। लेकिन उनकी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई थी। जिसके कारण उन्हें मुख्य सड़क तक पानी पीने के लिए आना पड़ा। संयुक्त कार्यालय में ठंडे पानी का स्टॉल लगाने की मांग प्रशासन से की है।