scriptCollector and SDM inspected Chief Minister's meeting place and helipad | 4 अगस्त को जतारा आएंगे मुख्यमंत्री | Patrika News

4 अगस्त को जतारा आएंगे मुख्यमंत्री

locationटीकमगढ़Published: Jul 16, 2023 07:21:40 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

जिले की जतारा विधानसभा में ४ अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन की चर्चा चल रही है। उसके लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों ने बैरवार और महाविद्यालय की जगह का निरीक्षण किया है।

Collector and SDM inspected Chief Minister's meeting place and helipad
Collector and SDM inspected Chief Minister's meeting place and helipad

टीकमगढ़. जिले की जतारा विधानसभा में ४ अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन की चर्चा चल रही है। उसके लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों ने बैरवार और महाविद्यालय की जगह का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही ,सिमर्रा खुर्द, छात्रावास और बाइपास के पास हैलीपैड के स्थान को देखा गया है। जिसकी तैयारियां सभी विभागों द्वारा की जा रही है।
रविवार को कलेक्टर, एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सभा और हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे। यह निरीक्षण अधिकारियों द्वारा जतारा की कुंड पहाड़ी के पास शासकीय महाविद्यालय और बैरवार गांव के पास किया गया है। सभा के लिए बैरवार में स्थान देखा गया है। वहीं जतारा के छात्रावास में हैलीपैड के स्थान का चयन किया गया है। इसके अलावा सिमरा खुर्द और जतारा बाईपास पर भी सभा स्थल और हैलीपैड के लिए जगह चयनित की की गई है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि जतारा के किस स्थान पर सभा स्थल के लिए मंच व्यवस्था होगी।
मामले को लेकर कलेक्टर ने बताया कि सभा स्थल का स्थान का चयन किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.