script

पीएम आवासों के सत्यापन में चल रही गड़बड़ी, शिकायत

locationटीकमगढ़Published: Sep 20, 2019 12:00:59 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

तीन-तीन पटवारियों की टीम गठित कर कराया जाए सत्यापन

Complaint going on in verification of PM houses, complaint

Complaint going on in verification of PM houses, complaint

निवाड़ी. क्षेत्र की नगर पंचायत तरीचरकलंा में प्रधानमंत्री आवासों की सूची घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य पटवारी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमितताएं कर अपात्र को पात्र बनाया जा रहा है। जिसके चलते सुविधा शुल्क के बिना कोई भी पात्र व्यक्ति भी सूची में नहीं लिए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इस नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के करीब 400 से अधिक हितग्राहियों की सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें पटवारी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास सूची के हितग्राहियों का घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य पटवारी द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन तरी कलां नगर वार्डों की हितग्राहियों का आरोप है कि सत्यापन कार्य में लगे पटवारी के द्वारा घूसखोरी के बिना कोई भी हितग्राही का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते पात्र हितग्राहियों को भी सुविधा शुल्क देनी पड़ रही है। पटवारी के द्वारा पांच-पांच हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास के सत्यापन के नाम पर अपने दलालों के द्वारा लिए जा रहे हैं। उन्हीं को पात्रता की सूची में रखा जा रहा है। जिसके चलते तरीचरकलंा नगर के वार्डों के हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हितग्राहियों ने कलेक्टर का ध्यान आपेक्षित कर उनसे मांग की है। तरीचर कलंा नगर के 15 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास की सूची के सत्यापन के कार्य के लिए तीन-तीन पटवारियों की टीम गठित की जाए। जिससे सूची में निष्पक्षता एवं पात्र हितग्राही छूट ना सके।
&इस संबंध में हितग्राहियों द्वारा शिकायत आती है तो उन शिकायत की जांच करवा कर संबंधित पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वंदना राजपूत, एसडीएम निवाड़ी।

ट्रेंडिंग वीडियो