टीकमगढ़Published: Feb 23, 2023 10:39:18 am
anil rawat
फसलों को बचाने आंगनबाड़ी में बंद कर दी गाय, भूख-प्यास से मौत
टीकमगढ़. किसान तो अन्नदाता है। वह तो सब का पेट भरता है। फिर गोमाता कही जाने वाली गाय के लिए वह इतना अमानवीय कैसे हो सकता है। आंगनबाड़ी में बंद और भूख से मरने वाली गायों के वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोग यही सोचते दिखाई दिए। यह वीडियो देखकर हर कोई अंदर तक सिहर उठा। मामला सामने आने के बाद अब प्रशासन इसकी जांच कराने की बात कह रहा है।