अपूर्ण पड़ी गोशालाएं, पूर्ण कराने का नहीं किया जा रहा प्रयास
टीकमगढ़Published: Jan 10, 2023 07:49:05 pm
पिछले कार्य काल में स्वीकृत और निर्माण की गई गोशालाएं अधूरी पड़ी है। कई गोशालाएं ऐसी भी है, जिनका भुगतान तो किया गया है, लेकिन उसके कई कार्य पूर्ण नहीं हो पाए है। इस कारण से वर्तमान सरपंचों ने उन्हें अपने सुपुर्द नहीं लिया है।


Cowsheds operated empty of cows, straw and fodder finished
टीकमगढ़. पिछले कार्य काल में स्वीकृत और निर्माण की गई गोशालाएं अधूरी पड़ी है। कई गोशालाएं ऐसी भी है, जिनका भुगतान तो किया गया है, लेकिन उसके कई कार्य पूर्ण नहीं हो पाए है। इस कारण से वर्तमान सरपंचों ने उन्हें अपने सुपुर्द नहीं लिया है। जिनकी शिकायत पर जांच शुरू हुई। जिसकी कार्रवाई शून्य पड़ी है। जो गोशालाएं पूर्ण और संचालित है, वहां भूसा, चारा खत्म हो गया है।
जिले में १०३ गोशालाओं को स्वीकृत किया गया था। उनमें से ५० गोशालाएं का कार्य पूर्ण हो गया है और उनको स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन वहां का भूसा और चारा खत्म हो गया है। जिसकी मांग जिला प्रशासन से की गई है। ३९ गोशालाएं अधूरी पड़ी है। जिनका भुगतान तो किया गया है, लेकिन निर्माण कार्य बंद पड़ा है। कई ग्राम पंचायतों द्वारा तो उन्हें चार्ज में नहीं लिया है। १४ गोशालाएं विवादों में फंसी है।