ऐसे में अब तक जहां एक ओर चुनावों में लोगों को आपसी समझाइश से मनाने की बातें सामने आ रही थीं। वहीं अब एक घटना दिल दहला देने वाली प्रदेश से सामने आयी है। जहां नामांकन पत्र वापस नहीं लेने पर प्रत्याशी युवक को विपक्षी लोगों ने पहले लाठी डंडे से जमकर पीटा और उसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया।
दअरसल जतारा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरुआ में पंच का नामांकन पत्र भरना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया। जब उसने विपक्षियों की तमाम कोशिशों के बावजूद अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इसी से गुस्साए विपक्षी लोगों ने पहले लाठी डंडे से जमकर पीटा फिर कुएं में फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता जमुना प्रसाद यादव ने बताया कि मेरे लड़के मुकेश ने ग्राम पंचायत के वार्ड से पंच का नामांकन पत्र दाखिल किया था। गांव के मातादीन यादव, रामस्वरूप यादव, राकेश यादव ने नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया, लेकिन उसने नामांकन पत्र वापस नहीं लिया।
इससे नाराज आरोपियों ने रात करीब 10 बजे जमकर मारपीट की और फिर उसे कुएं में फेंक दिया। परिजन मौके पर गए तो मुकेश बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन दबंगों ने उसे कुएं से बाहर निकालने नहीं दिया।
इधर, मप्र में ही 570 से ज्यादा समरस पंचायतें घोषित
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में ही आपसी भाई चारे की कई मिसालें भी इस चुनाव में देखने को मिली जिसके चलते मध्यप्रदेश की 570 से ज्यादा समरस पंचायतें घोषित की गईं, ऐसे में यहां पंचायतों में सरपंच का चुनाव नहीं होगा, क्योंकि सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं।
वहीं सागर में वार्ड चार के जिला पंचायत सदस्य सहित 23 जिलों में 55 से ज्यादा सदस्य बिना विरोध के निर्वाचित हुए हैं। ऐसी जनपद पंचायतों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि जिलों से जानकारी अपडेट हो रही है। 570 से ज्यादा पंचायतों में सरपंच का चुनाव नहीं होगा, क्योंकि सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं।
इधर, भोपाल जिले की जनपद पंचायत फंदा के एक वार्ड का सदस्य निर्विरोध हुआ है। प्रदेश में जनपद पंचायत के 6771 पदों के विरुद्ध 6002 से ज्यादा नामांकन जमा हुए हैं। सदस्य का चुनाव लडऩे वालों की सबसे ज्यादा संख्या धार में 245 है। रीवा में 223, बैतूल में 209 तथा छिंदवाड़ा में 180 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
1518 ने छोड़ा रण: जिपं के 1518 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। 107 के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। जिपं में अब 6070 सदस्य ही मैदान में हैं। कुल 7691 नामांकन जमा हुए, जिपं के लिए कुल 875 वार्ड हैं।