टीकमगढ़

बिजली तार से फसल में लगी आग

दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग

टीकमगढ़Mar 24, 2019 / 12:37 am

नितिन सदाफल

Crop trap due to fire

पृथ्वीपुर. जनपद पंचायत क्षेत्र आने वाली ग्राम पंचायत बिरौरापहाड एवं ग्राम पंचायत पनिहारी गावं किसानों के खेत में खडी गेहंू की फ सलों में विद्युत तारो में फ ाल्ट बनने से आग लग गई। फ सलें जलकर राख हो गई।
ग्राम पंचायत बिरौरापहाड में किसान कमलेश मिश्रा की करीब 1 एकड में फ सल की पैदावार की गई थी और फ सल पककर तैयार हो चुकी थी। खेत में ऊपर से निकली 33 केव्ही के तारो में अचानक फ ाल्ट बन जाने से तार से निकली चिंगारी खेत में जा गिरी और फ सल में आग लग गई। देखते देखते आग ने अपनी चपेट में सारा खेत को राख बना दिया। जिसे देखकर आसपास के किसान आ गए और पानी से आग बुझाई। लेकिन तब तक सारी फ सल चौपट हो चुकी थी। आग बुझाने के लिए पृथ्वीपुर नगर परिषद का फ ायर वाहन पहुंचा। जिससे पूर्णत: आग को बुझाया गया। आस पास की खडी फ सलों को नुकसान पहुंचने से बचा लिया गया। वहीं ग्राम पंचायत पनिहारी गांव के किसान लडुआ आदिवासी एवं भूरी आदिवासी की ढाई एकड में पककर खडी गेहंू की फ सल जिसके ऊपर से निकले विद्युत तारो से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से फ सल में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि खेत में खडी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे फ ायर बाहन ने आसपास फैल रही आग को बुझाया। जिसमें दोनों स्थानो पर किसानों को हजारंों रुपए का नुकसान हुआ। किसानो ने शासन से शीघ्र जांच कर मुआबजा राशि की मांग की है।

Home / Tikamgarh / बिजली तार से फसल में लगी आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.