script१ से २८ फरवरी तक ४८ हजार किसानों का हुआ पंजीयन | Date extended to March 2 for registration | Patrika News

१ से २८ फरवरी तक ४८ हजार किसानों का हुआ पंजीयन

locationटीकमगढ़Published: Feb 28, 2020 07:46:27 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

समर्थन मूल्य के तहत १ से २८ फरवरी तक पंजीयन किए गए। जहां ४८ हजार किसानों के पंजीयन किए गए। नेटवर्क परेशानी और समिति प्रबंधकों के साथ केंद्र संचालकों की लापरवाही के कारण प्रशासन ने पंजीयन की तारीख २ मार्च कर दी है।

 Date extended to March 2 for registration

Date extended to March 2 for registration

टीकमगढ़.समर्थन मूल्य के तहत १ से २८ फरवरी तक पंजीयन किए गए। जहां ४८ हजार किसानों के पंजीयन किए गए। नेटवर्क परेशानी और समिति प्रबंधकों के साथ केंद्र संचालकों की लापरवाही के कारण प्रशासन ने पंजीयन की तारीख २ मार्च कर दी है। जिसके कारण किसानों की चिंता खत्म हो गई है। वहीं शासन द्वारा गेहूं तीन वर्षाे में अलग-अलग राशि से खरीदा गया है।
रबी फसल खरीदी के लिए शासन ने १ से २८ फरवारी तक पंजीयन की तारीख निश्चित की गई थी। समिति प्रबंधकों की लापरवाही और नेटवर्क के साथ ऑपरेटर की मनमानी से किसानों को परेशान होना पड़ा। जिसके कारण शासन ने २ मार्च तक पंजीयन की तारीख को कर दिया है। लापरवाही को देख जतारा एसडीएम डॉ. सौरभ सोनवणे के साथ कनिष्ठ अधिकारी नरेश आर्य द्वारा पंजीयन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा अंतिम तिथि की मुनादी कराई गई। पिछले वर्ष जिले में ६१ पंजीयन केंद्र बनाए गए थे। जिसमें टीकमगढ़ जिले में ६८ हजार और निवाड़ी १७ हजार पंजीयन किए गए थे। इस वर्ष निवाड़ी और टीकमगढ़ में ७७ पंजीयन केंद्र बनाए गए। जिसमें कुल ४८ हजार पंजीयन किए गए है।

फैक्ट फाइल
टीकमगढ़ और निवाड़ी में कुल पंजीयन केंद्र – ७७
किसानों के कुल पंजीयन – ४८०००
समर्थन मूल्य के तहत गेहंू खरीदने का लक्ष्य – २५ लाख क्विंटल
समर्थन मूल्य की प्रति क्विंटल की दर – १९२५ रुपए
वर्ष २०१९
पिछले वर्ष जिले में कुल पंजीयन केंद्र – 60
समर्थन मूल्य के तहत अब तक पंजीकृत किसान – 22180
समर्थन मूल्य के तहत गेहंू खरीदने का लक्ष्य – १९ लाख ४६ हजार ३०० क्विंटल
समर्थन मूल्य की प्रति क्विंटल की दर – 1840 रुपए
वर्ष २०१८
जिले में कुल खरीदी केंद – 61
जिले में गेंहू खरीदी का कुल लक्ष्य – 65 हजार मैट्रिक टन
जिले में कुल पंजीयन किसान – 9557
समर्थन मूल्य – 1735 रुपए
इनका कहना
खरीदी के पंजीयन कम होने के कारण शासन ने २८ फरवरी से अंतिम तिथि २ मार्च कर दी है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को पंजीयन केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
डीएस सिसौदिया जिला प्रबंधक वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक टीकमगढ़।

ट्रेंडिंग वीडियो