टीकमगढ़Published: May 12, 2022 11:46:26 am
anil rawat
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम के बाद ही होगी मौत के कारण की जानकारी
टीकमगढ़. पपौरा के पास सड़क किराने एक युवती का शव मिला है। युवती गांव में घूम-घूमकर चूड़ी बेचने का काम करती थी। प्रथम द़ृष्टया युवती की मौत का कारण हीट स्ट्रोक समझा जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं विस्तृत पीएम रिपोर्टआने पर ही मौत का सही कारण पता होने की बात कही जा रही है।