समीपस्थ ग्राम सुकवाहा निवासी सक्सेना आदिवासी 19 वर्ष सुबह से अपने घर से एक प्लास्टिक की डलियां में चूडिय़ों सहित अन्य सामान लेकर बेचने निकली थी। युवती फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करती थी। मंगलवार को भी वह सुबह से घर से निकले और गांव से सात किमी दूर पपौरा के पास एक पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं सूचना मिलते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां युवती के शरीर पर किसी प्रकार के चोट आदि के कोई निशान नहीं थे, वहीं परिजनों ने भी उसकी किसी से कोई बुराई न होने की बात कहीं।
रिपोर्ट के बाद ही कारण की होगी जानकारी
जांच करने पहुंचे एफएसएल अधिकारी डॉ प्रदीन यादव का कहना था कि युवती का शव जिस तहर से सड़क किराने पड़ा है उससे यही समझ आ रहा है कि मौत का कारण हीट स्ट्रोक हो सकता है। उनका कहना था कि चलते-चलते गर्मी से शरीर में पानी कमी होने पर उसे चक्कर आया होगा और वह सिर का बोझ नीचे रखकर बैठ गई होगी। उसी समय हार्ट ने काम करना बंद कर दिया होगा और उसकी मौत हो गई। डॉ यादव का कहना था कि घटना स्थल पर किसी प्रकार से कोई निशान या कुछ अन्य चीज नहीं मिली है।