टीकमगढ़

हरपुरा नहर से बम्हौरीबराना तालाब को जोडऩे की मांग

कई ग्राम होंगे लाभान्वित, जल्द शुरू नहीं हुआ काम तो ग्रामीणों ने दी मतदान के बहिष्कार की धमकी

टीकमगढ़Sep 21, 2018 / 01:39 pm

vivek gupta

Demand for linking Bhamauribaran pond from Canal

टीकमगढ़.ग्राम बम्हौरीबराना एवं उसके सटे हुए कई ग्रामों के लोगों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नदी तालाब जोड़ो योजना के अंतर्गत बम्हौरीबराना तालाब को हरपुरा नहर से भरने की मांग की है। ग्राम बम्हौरी बराना, लाखरौन, प्रतापपुरा, पठा, खडाई एवं रानीगंज सहित अन्य ग्रामों के किसानों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इस ज्ञापन में बताया गया है कि हरपुरा नहर को जामनी नदी पर वियर बनाकर निकाला गया। इस योजना से लगभग 12 तालाब भरने का स्टीमेट तैयार किया गया था। बम्हौरी बराना तालाब को भी इस योजना में शामिल किया गया था। परंतु कुछ राजनेताओं एवं अधिकारियों की मनमानी के चलते इस कार्य को दो चरणों में बांट दिया गया और बम्हौरीबराना के तालाब को जोडऩे का कार्य दूसरे चरण के लिए छोड़ दिया गया। सभी क्षेत्रवासी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

 

ग्रामीणों ने बताया कि प्रथम चरण में ही जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। केवल 50 प्रतिशत राशि ही सही ढंग से उपयोग की गई है। ग्रामीणों के अनुसार इस नहर को मझगुवां के पास से मुख्य नहर से निकालकर बम्हौरी बराना के तालाब के में डाला जाना प्रस्तावित था। नहर का नाम महंत शिवनंदनदास जी महाराज माईनर के नाम से प्रस्तावित एवं अंकित है।
परंतु शासन ने क्षेत्रवासियों की भावनाओं पर कुठाराघात किया है। पांच वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी इस कार्य की शुरूआत नहीं हुई है। जिससे बम्हौरी बराना के तालाब में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे किसानों की खेती काफी हद तक प्रभावित हो रही है। ग्रामीण बड़े शहरों के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।

तालाब भरने से बराना, फिरोजपुरा, खड़ाई, रानीगंज, लाखरौन, प्रतापपुरा, पठार एवं बम्हौरी सहित कई गांव लाभान्वित होंगे। ग्रामीणों के अनुसार आज इस नहर का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो हम सभी क्षेत्रवासी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.