scriptDemand to register FIR | शिक्षक और सहायका को बर्खास्त करने ग्रामीणों ने 2 घंटे तक कोतवाली के सामने दिया धरना | Patrika News

शिक्षक और सहायका को बर्खास्त करने ग्रामीणों ने 2 घंटे तक कोतवाली के सामने दिया धरना

locationटीकमगढ़Published: Jul 22, 2023 07:12:50 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

निवाड़ी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला नयाखेरा में पदस्थ प्रधान अध्यापक सियाराम अहिरवार द्वारा अमर्यादित अश्लील अनैतिक कृत्त स्कूल भवन में किया गया है।

Demand to register FIR
Demand to register FIR
टीकमगढ़.निवाड़ी जिले की शासकीय प्राथमिक शाला नयाखेरा में पदस्थ प्रधान अध्यापक सियाराम अहिरवार द्वारा अमर्यादित अश्लील अनैतिक कृत्त स्कूल भवन में किया गया है। जिसको लेकर सैकड़ों ग्राम वासियों ने कोतवाली पुलिस थाना में दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और दोनों को बर्खास्त कर मामला दर्ज और विधायक अनिल जैन से मुलाक ात कर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है।
नयाखेरा गांव के ग्रामीणों ने धरना के दौरान ज्ञापन में कहा कि गांव के बच्चे एवं बच्चियां प्राथमिक शाला नयाखेरा में पढ़ते हैं। स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक सियाराम द्वारा स्कूल भवन में ही एक महिला के साथ लगातार कई दिनों से अनैतिक अश्लील कृत्य किया जा रहा है। अभिभावाकों ने प्रधान अध्यापक से कहा कि शाला में ऐसे काम नहीं करने की बात कही। जिसको लेकर प्रधान अध्यापक द्वारा हरिजन एक्ट में फंसाने की बात कही गई। इस परिस्थितियों में गांव की बच्चियां स्कूल में प्रवेश लेने से मना कर रही है। ग्राम वासियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि महिला आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है। जिसे महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा सिर्फ नोटिस ही दिया गया। इसके बाद भी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.