scriptजिला पंचायत अध्यक्ष की कार से टक्कर, युवक घायल | District panchayat president car hit man in jatara | Patrika News

जिला पंचायत अध्यक्ष की कार से टक्कर, युवक घायल

locationटीकमगढ़Published: Oct 21, 2016 12:55:00 pm

Submitted by:

Widush Mishra

टीकमगढ़(जतारा).गुरुवार को क्षेत्र में प्रवास पर जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार के सरकारी वाहन की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। गंभीर अवस्था में इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया […]

District panchayat, panchayat president, car hit m

District panchayat, panchayat president, car hit man in jatara, accident, patrika hindi news, mp news in hindi, tikamgarh

टीकमगढ़(जतारा).गुरुवार को क्षेत्र में प्रवास पर जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार के सरकारी वाहन की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। गंभीर अवस्था में इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के सरकारी वाहन चालक का स्वास्थ खराब होने के कारण कोई प्रायवेट चालक इसे चला रहा था। लेकिन चालक का नाम न आने पर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं कि आखिर सरकारी वाहन का चालक कौन था।

DON’T MISS: ये 7 चीजें रात में करें अवॉयड, सेहत पर पड़ता है उल्टा असर


गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार वाहन क्रमांक एमपी 04 सीपी 1644 से पलेरा की ओर जा रहे थे। वाहन जैसे ही बाईपास से गुजरा, बाइक से आ रहे छोटेलाल उर्फ मुकेश पुत्र ब्रजलाल घोष को टक्कर लग गई। इससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अपने वाहन से इस युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और यहां पर इसका उपचार कराया। युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


वाहन तक ले जाने नहीं मिला स्ट्रेचर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जब घायल मुकेश को रेफर किया गया तो उसे वाहन तक ले जाने के लिए एक स्ट्रेचर भी नहीं मिला। मुकेश के परिजन उसे अपने हाथों में लेकर वाहन तक ले गए। इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले में डॉ एल एल चंदेरिया का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्ट्रेचर था, लेकिन इसका उपयोग क्यों नही किया गया, यह मुझे पता नही।

निष्पक्ष जांच कराएंगे
मामले में वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। 
हितेश चौधरी, एसडीओपी जतारा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो