टीकमगढ़Published: Nov 12, 2022 08:31:38 pm
anil rawat
बीआरसी को स्कूल बैग पॉलिसी का पालन कराने जारी किया पत्र
टीकमगढ़. नौनिहालों को बस्तें के बोझ से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल बैग पॉलिसी जारी की गई है, इसके बाद भी प्रायवेट स्कूलों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है और नौनिहाल 8 से 10 किलो वजनी बैग लेकर स्कूल जा रहे है। इस मामले में पत्रिका ने 15 अक्टूबर के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को गंभीरता से लेते हुए डीपीसी प्रकाश नायक ने बैग पॉलिसी का पालन कराने के निर्देश दिए है।