आरटीई योजना के लिए तीन दिन शेेष, आज तक जिले में ३३४ ही हुए आवेदन
टीकमगढ़Published: Mar 19, 2023 08:03:03 pm
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कमजोर वर्ग परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में २५ फीसदी प्रवेश देने के लिए १३ मार्च से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इस प्रक्रिया की जानकारी निजी स्कूल संचालकों को छोड कमजोर वर्ग के परिवारों को नहीं है। जिसके कारण टीकमगढ़ जिले में आज तक ३३४ आवेदन ही हो पाए है। जिसमें १५० आवेदनों का वैरीफिकेशन हो गया है। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि २३ मार्च बताई जा रही है।


Due to lack of publicity children of weaker sections are not getting benefit in RTE scheme
टीकमगढ़. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कमजोर वर्ग परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में २५ फीसदी प्रवेश देने के लिए १३ मार्च से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इस प्रक्रिया की जानकारी निजी स्कूल संचालकों को छोड कमजोर वर्ग के परिवारों को नहीं है। जिसके कारण टीकमगढ़ जिले में आज तक ३३४ आवेदन ही हो पाए है। जिसमें १५० आवेदनों का वैरीफिकेशन हो गया है। जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि २३ मार्च बताई जा रही है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी द्वारा प्रयास नहीं किया जा रहा है। इस लापरवाही से पात्र बच्चे योजना से वंचित रह जाते है।
शिक्षा से वंचित एवं कमजोर वर्ग के आवेदक के लिए शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सत्र 2023-24 में निजी स्कूलों निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन जानकारी के अभाव में छात्र व अभिभावक महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। जिले के निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन, ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 28 मार्च तक और ३१ मार्च से प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रेल 2023 तक होगी। एपीसी मनीष शुक्ला का कहना था कि इस योजना में लोगों का लगाव नहीं है। जिसके कारण आवेदन नहीं हो पा रहे है। प्रचार प्रसार के लिए निजी स्कूल संचालकों के गु्रपो में जानकारी भेज दी है। निजी स्कूल संचालकों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।