लोगों की सुविधा के साथ ही अब यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को भी चालानी कार्रवाई करने में सुविधा होगी। शासन के निर्देशन पर जल्द ही जिले में वाहनों के ई-चालान काटे जाएंगे। इसके लिए एनआइसी द्वारा सॉफ्टवेयर तैयार कर कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है। संभाग स्तर पर एक प्रशिक्षण हो चुका है और अब जल्द ही जिले की यातायात पुलिस के साथ ही सभी थानों की पुलिस को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। एनआईसी के एडीआइओ अविनाश पाठक ने बताया कि अभी ई-चालान की व्यवस्था भोपाल में शुरू कर दी गई है, अब साथ पूरे संभाग में इसे शुरू किया जाएगा।
तीन विभाग करेंगे काम
एनआइसी के एआईडीओ अविनाश पाठक ने बताया कि इस सुविधा के लिए यातायात पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग और वर्चुअल कोर्ट को एक साथ रखा जाएगा। इसमें यातायात पुलिस द्वारा चालान काटने पर ऑनलाइन ही इसका एक मैसेज परिवहन विभाग को एक वर्चुअल कोर्ट के पास पहुंचेंगे। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति तत्काल ही अपना जुर्माना अदा नहीं करता है तो बाद में वह वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से पेशी कर जुर्माना जमा करेगा। साथ ही ई-चालान का संबंधित के पास तत्काल ही मैसेज पहुंचेंगा, इसके साथ ही उस प जुर्माना भुगतान करने की लिंक भी पहुंचेगी। ऐसे में संबंधित व्यक्ति चाहे तो नकद भुगतान कर सकता है, नहीं तो लिंक या ऑनलाइन पेमेंट के किसी भी प्रकार से वह अपना भुगतान कर सकता है।
चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी जरूरत
विदित हो कि इस व्यवस्था के बाद से यातायात पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग को भी तमाम कागजी कार्रवाई से निजाद मिलेगी। ई-चालान जनरेट होने पर यह तत्काल ही वर्चुटल कोर्ट एवं परिवहन विभाग की साइट पर भी चला जाएगा। ऐसे में किसी मामले में न्यायालयीन प्रक्रिया होने पर यातायात पुलिस को पुराना रेकार्ड निकालने के लिए पुरानी रसीद बुक आदि की समस्या से निजात मिलेगी। पाठक का कहना था इस व्यवस्था से जिले के सभी थानों को भी जोड़ा जा रहा है। सभी थानों की आइडी-पासवर्ड तैयार किए जा चुके है। अब जिला स्तर पर इसका प्रशिक्षण कर सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी। उनका कहना था कि जून के पहले सप्ताह तक जिले में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।