रहवासियों का कहना था कि सभी मोहल्ले वाले नगर प्रशासन को सफाई, निर्माण और उजाले का टैक्स देते है। लेकिन सुविधाएं के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। सड़क और नालियों की साफ-सफाई स्वयं करनी पड़ रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हर बार मिलता था निर्माण कराने का आश्वासन
मोहल्ले के , बृजेन्द्र पटैरिया, जागेश्वर मिश्रा का कहना था कि मोहल्ले की समस्याओं का निराकरण करने के लिए नगरप्रशासन भ्रमण करने के लिए आया है। उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड के पार्र्षद भी आए है। उन्हें समस्याएं बताई गई। उन्हें तत्काल पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। लेकिन आठ सालों में मोहल्ले की समस्याओं को पूर्ण नहीं किया गया। जिसके कारण चंदा एकत्रित करके निर्माण कार्य कराया गया।