बिजली कम्पनी के अधिकारियों का कहना था कि मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली कम्पनी द्वारा पर्यावरण के अनुकूल एवं त्वरित बिल देने के उद्देश्य से आगामी महीनों में पेपरलेस बिल भेजने का निर्णय लिया जाएगा। उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेड मोबाइल नम्बर पर मैसेज और लिंक भेजी जाएगी। उसे डाउनलोड करके बिल देखा जाएगा। उसके बाद कार्यालय में बिल प्राप्त कर सकेंगे।
उसके लिए प्रत्येक उपभोक्ताओं के नम्बरों को रजिस्ट्रेड किया जा रहा है। उसके बाद उन्हें सुविधाएं दी जाएगी। उनका कहना था कि बिजली समस्याओं की शिकायत और निराकरण कराने के लिए सेंट्रल कॉल सेंटर जबलपुर के 1912 पर बात कर सकते है।
मिलेंगी सुविधाएं
उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली बिल पेपरलेस होने से सुविधा हो जाएगी। इस सुविधा के कारण हर उपभोक्ता अपने रजिस्ट्रेड मोबाइल नम्बर पर देख सकता है। उसे देखकर वह वितरण केंद्र या फिर अपने मोबाइल के साथ ऑनलाइन सेंटर से बिल जमा कर सकता है। इस सुविधा से उपभोक्ताओं की कई झंझटे खत्म हो जाएगी।
उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचते थे बिल
कम्पनी के डीई अमित सिंह का कहना था कि जिले में सैकड़ों उपभोक्ता ऐसे है। जिनके पास बिल समय पर नहीं पहुंच रहे है। बिलों के चक्कर में नका बिल लाखों रुपए पार कर चुका है। यह गलतियां बिल वितरकों की बताई जा रही है। जिसके कारण यह सुविधा सीधे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर दी जा रही है।