script10 कनेक्शनधारियों के 50 लाख रुपए बकाया, विभाग की बिजली बंद | Electricity Department launches recovery drive, recovery of 8 lakh 72 | Patrika News

10 कनेक्शनधारियों के 50 लाख रुपए बकाया, विभाग की बिजली बंद

locationटीकमगढ़Published: Jul 22, 2019 09:08:54 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

.विद्युत विभाग ने वसूली अभियान शुरू कर दिया है। जिले के १० बड़े ५० लाख से अधिक बकायादारों और ७२ घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है।

 Electricity Department launches recovery drive, recovery of 8 lakh 72 domestic consumers

Electricity Department launches recovery drive, recovery of 8 lakh 72 domestic consumers

टीकमगढ़.विद्युत विभाग ने वसूली अभियान शुरू कर दिया है। जिले के १० बड़े ५० लाख से अधिक बकायादारों और ७२ घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है। बिल जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किए गए है। वहीं बिजली सुधार के लिए नगर में चार टीमों में १६ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उनके द्वारा प्रतिदिन १५० शिकायतों का निराकरण रात १ बजे तक किया जा रहा है। इसके बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा लाइनमेन और सबस्टेशनों के कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है। जिसको लेकर कर्मचारियों द्वारा उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
अधीक्षण अभियंता अधिकारी एलपी खटीक ने बताया कि सरकार ने बिल माफी की योजनाएं संचालित की थी। इस योजना के तहत जिले के हजारों बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ किए गए थे। लेकिन कारोबारियों द्वारा चलाए जा रहे कारखानों में उपयोग होने वाली बिजली बिलों को नहीं चुकाया गया। जिसके कारण बिजली विभाग में बिलों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। बिल जमा करने के लिए बड़े कारोबारियों को समय-समय पर सूचना दी गई। इसके बाद भी बिल जमा नहीं भरा गया। जिसके चलते विभाग की टीम ने कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।
इन कारोबारियों के काटे गए कनेक्शन, ५० लाख से अधिक की राशि है बकाया
जिले में वसूली अभियान शुरू कर दिया है। बकायादारों को समय-समय पर सूचना देने के बाद भी बिलों को जमा नहीं किया गया है। जिसके चलते श्रीमन स्टोन क्रेशर जरूआ का २ लाख ६० हजार ८४९ रुपए, रामराजा स्टोन के्रशर प्रतापपुरा ६ लाख २९ हजार ३४५ रुपए, महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर ६ लाख ४८ हजार ९१५ रुपए, विजय लक्ष्मी स्टोन के्रशर ९ लाख १८ हजार ६५ रुपए, सुरेश तिवारी बराना स्टोन क्रेशर ६ लाख ६३ हजार ८४३ रुपए, फ्लोमिल्स ३ लाख १ हजार १६ रुपए, गोल्ड स्टोन क्रेशर लक्ष्मनपुरा ६ लाख ७२ हजार ५५२ रुपए, लारौन टॉवर ६ लाख ४० हजार ९६८ रुपए, साबलियां फ्लोमिल्स उत्तमपुरा १ लाख ९४ हजार ३८५ रुपए और भूपेंद्रधीर सुनवाहा वेयर हाउस १ लाख ४८ हजार रुपए बकाया पड़ा हुआ है। इनके द्वारा सालों से बिलों को जमा नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते एसई के निर्देश पर कनेक्शनों बंद कर दिया है।

शहर की व्यवस्था के लिए ४ टीमें तैनात
डीई विकाश सिंह ने बताया कि नगर में ४ टीमों को तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम में ४ कर्मचारियों को वाहन के साथ रखा गया है। जिनके द्वारा १९१२ सेंट्रल कॉल सेंटर पर प्रतिदिन आने वाली १५० शिकायतों को रात १ बजे तक निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही समय-समय पर उपभोक्ताओं की शिकायतों पर मौके पर पहुुंचना पड़ रहा है।
१८ जुलाई से किया गया अभियान शुरू
एसई का कहना था कि १८ जुलाई से वसूली अभियान शुरू कर दिया है। ५०० रुपए से अधिक राशि वाले उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की बात की जा रही है। बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जा रहे है। जिसमें ७२ कनेक्शन काटे गए और ८ लाख रुपए की वसूली की गई है।
इनका कहना
उपभोक्ताओं से एक साल की बकाया राशि को वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे है। विद्युत कटौती को रोकने के लिए टीमोंं को तैनात किया गया है। १९१२ सेंट्रल कोल के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है।
एलपी खटीक अधीक्षण अभियंता अधिकारी टीकमगढ़।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो