scriptEmployees posted on flying squad and beats are handling the charge of | स्थानांतरण होने के बाद भी नवीन स्थानों पर दो महीना २० दिन में नहीं पहुंच वनपाल, वनरक्षक | Patrika News

स्थानांतरण होने के बाद भी नवीन स्थानों पर दो महीना २० दिन में नहीं पहुंच वनपाल, वनरक्षक

locationटीकमगढ़Published: Dec 25, 2022 07:39:26 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

वनमंडल टीकमगढ़ ने ४ अक्टूबर को वनपाल और वनरक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की थी। ढाई महीने बाद स्थानांतरण आदेश का पालन कर्मचारियों द्वारा नहीं किया गया है। जबकि तीन दिवस, एक हफ्ता या फिर १५ दिवस में नवीन पदस्थापना पर जाना अनिवार्य है।

 Employees posted on flying squad and beats are handling the charge of the forest office
Employees posted on flying squad and beats are handling the charge of the forest office

टीकमगढ़. वनमंडल टीकमगढ़ ने ४ अक्टूबर को वनपाल और वनरक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की थी। ढाई महीने बाद स्थानांतरण आदेश का पालन कर्मचारियों द्वारा नहीं किया गया है। जबकि तीन दिवस, एक हफ्ता या फिर १५ दिवस में नवीन पदस्थापना पर जाना अनिवार्य है। वहीं बीटों और उडनदस्तों पर तैनात रहने वाले वनरक्षक, वनपालों को वन मंडल कार्यालय में व्यय शाखा, राजस्व शाखा और स्थापना शाखा का प्रभार दिए गए है। जहां वन सरंक्षक के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान नहीं है।
वन मंडल कार्यालय में अंधेर नगरी चौपट राजा... की तरह कार्य चल रहा है। आरोपों से घिरे कई कर्मचारियों को महत्वपूर्ण प्रभार दिए है। बीटों पर तैनात वनरक्षक और वनपालों द्वारा वन्यप्रणियों और नवीन पेड, पौधों, वृक्षों की सुरक्षा की जगह जिला के मुख्य कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक वनरक्षक और वनपालों को व्यव शाखा, राजस्व शाखा और स्थापना शाखा का प्रभार दिया गया है। जबकि अनेक बीटें खाली पड़ी है। जहां का जंगल में लगे वृक्ष उजड़ गए है, जिसमें वन्य प्राणी दिखाई नहीं दे रहे है। उसके बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
४ अक्टूबर को यह जारी हुई थी स्थानांतरण सूची
मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ ६-१/२०२२/एफ/९ भोपाल दिनांक १६ सितम्बर द्वारा जारी राजस्व एवं जिला स्तर पर अधिकारियों, कर्मचारियों की स्थानांतरण वर्ष २०२२-२३ के तहत वन मंडल टीकमगढ़ क्षेत्र में पदस्थ वनपालों, वनरक्षकों के स्थानांतरण प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर जिले के वन्य प्राणियों और पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए ४ अक्टूबर को मंडलाधिकारी द्वारा १७ वनरक्षक और वनपालों की स्थानांतरण सूची जारी हुुई थी। उसमें कुछ तो स्थगन आदेश ले आए और कुछ नवीन स्थान पर पदस्थ हो गए और कुछ मनमानी के कारण उसी स्थान पर जमे हुए है।
उनकी यह है स्थिति
वन्य प्राणियों और पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए वनरक्षक और वनपालों की स्थानांतरण सूची में से तीन वन रक्षकों का यथावत, उसमें से एक वनरक्षक और एक वनपाल ने स्थगन ले लिया और सात ने नवीन पदस्थापना ले ली है। दो महीना बीस दिन बाद दो वनपाल और चार वनरक्षकों ने स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं किया है। उसके बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.