scriptबोर्ड की तर्ज पर आयोजित की जाएगी हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी की अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं | Exams will be held from January 2, time changed | Patrika News
टीकमगढ़

बोर्ड की तर्ज पर आयोजित की जाएगी हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी की अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं

हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं २ जनवरी से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर होगी। जिस पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। उसकी तैयारियांं शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।

टीकमगढ़Dec 28, 2022 / 07:34 pm

akhilesh lodhi

 Exams will be held from January 2, time changed

Exams will be held from January 2, time changed

टीकमगढ़. हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं २ जनवरी से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर होगी। जिस पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। उसकी तैयारियांं शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। जिसमें कोरोना को देखते हुए शोसल डिस्टेंस भी रखा जाएगा। सर्दियों को देखते हुए आयुक्त लोक शिक्षण ने सुबह ७.३० बजे की जगह ८ बजे से समय को कर दिया है।
शिक्षा विभाग द्वारा अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। जिले के ९१ हाइस्कूल और ५९ हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कुर्सी टेबलों को तैयार किया जा रहा है। उनकी देखरेख के लिए नोडल बनाए जा रहे है। उनके द्वारा २ जनवरी से परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सदिर्यो के चलते शासन ने समय को बदल दिया है। सुबह ३० मिनट और दोपहर १५ मिनट देरी से आयोजित करने के आदेश लोक शिक्षण संचनालय ने दिए है। इन परीक्षाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बोर्ड की तर्ज पर होगी परीक्षाएं
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं के पेपर बाहर से बनकर आए है। उनके प्रश्नों का चयन बाहर के अधिकारियों द्वारा किया गया है। पहले तिमाही से लेकर अद्ध वार्षिक परीक्षाओं के पेपर जिले में ही बनाए जाते थे। अब सभी प्रश्न बाहर से बनकर आए है।

यह था पहले परीक्षा का समय
अद्र्ध वार्षिक परीक्षा २ जनवरी को हायर सेकेण्डरी कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह ७.३० बजे से १०.३० बजे तक आयोजित की जानी थी। वहीं हाइस्कूल कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह११ बजे से दोपहर २ बजे तक आयोजित करने के आदेश थे। सुबह से अधिक सर्दी होने के कारण परीक्षा का टाइम टेबल बदल दिया है। २३ दिसम्बर को आयुक्त लोक शिक्षण मप्र अभय वर्मा ने आदेश में बताया कि उच्चतर माध्यमिक क ा समय सुबह ८ बजे से ११.३० बजे तक और हाइस्कूल का परीक्षा समय सुबह ११.०५ बजे से दोपहर २.१५ बजे तक रखा गया है।
दो दिसम्बर से आयोजित होनी थी छमाही परीक्षाएं
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो दिसम्बर से छमाही परीक्षाएं आयोजित की जानी थी। लेकिन बाल कार्यक्रमों के चलते परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। अब २ जनवरी से आयोजित की जाएगी। जिसमें ५१ हजार ३०२ छात्र-छात्राएं शामिल होगें।
फैक्ट फाइल
जिले में हाइस्कूल की संख्या-९१
जिले में हायर सेके डण्री विद्यालय की संख्या-५९
जिले में छात्रों की कुल संख्या- ५१३०२
कक्षा ९वीं के छात्रों की संख्या-१७८४०
कक्षा१०वीं के छात्रों की संख्या-१४२७४
कक्षा११वीं के छात्रों की संख्या-८०५२
कक्षा१२वीं के छात्रों की संख्या-१११३६
इनका कहना
२ जनवरी से अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। इस परीक्षा से बोर्ड परीक्षाओं को ही पार कर पाएगें।
अनूप शर्मा आईटी समन्वयक शिक्षा विभाग टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / बोर्ड की तर्ज पर आयोजित की जाएगी हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी की अद्र्ध वार्षिक परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो