टीकमगढ़

यदि पूरे विस्फोटक में लगती आग तो हो सकता था बड़ा हादसा

बड़ागांव पहुंची बीडीएस ने किया निरीक्षण, बड़ी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री

टीकमगढ़Oct 23, 2019 / 07:25 pm

anil rawat

Explosive materials found in large quantities

टीकमगढ़/बड़ागांव . बुधवार को जब बीडीएस ने बड़ागांव धसान में घटना स्थल का मुआयना किया तो परेशान हो गए। टीम का कहना था कि यदि यहां से मिली पूरी विस्फोटक सामग्री आग पकड़ लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बीडीएस की टीम ने पूरी सामग्री जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दी हैं। वहीं टीम ने आरोपी के सागर रोड़ स्थित दूसरे घर में भी छापामारी कर बड़े पैमाने पर पटाखे जब्त किए हैं।


मंगलवार की रात्रि 9.30 बजे के लगभग बड़ागांव के कसगर मोहल्ले में विस्फोट हुआ था। कसगर मोहल्ला निवासी नगर परिषद अध्यक्ष रामचरण कसगर के भतीजे संजय एवं कल्लू कसगर के घर में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मकान को सील कर दिया था। वहीं इस मकान की जांच के लिए सागर से बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया था। बुधवार को बीडीएस टीम ने आकर घटना स्थल की पूरी जांच की। टीम ने संजय कसगर के मकान के साथ ही आस-पास के मकानों की भी जांच की।

 

हो जाता बड़ा हादसा: सागर से आई बीडीएस टीम के प्रभारी हेमंत विजय त्रिपाठी ने बताया कि संजय कसगर के मकान के साथ ही आसपास के मकानों की जांच की गई हैं। संजय कसगर के निवास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं पटाखे जब्त किए गए है। इसमें बारूद, पोटास सहित अन्य सामग्री हैं। उन्होंने बताया कि यह सामग्री दूसरे कमरों में रखी गई थी। यदि यह पूरी सामग्री साथ में होती और आग पड़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उनका कहना हैं कि इस घर के साथ ही आस-पड़ौस के भी दो-तीन घर इसकी जद में आ जाते। उन्होंने बताया कि यहां से लगभग 6 से 7 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ ही बड़ी मात्रा में तैयार किए पटाखे जब्त किए गए हैं।


मामला दर्ज: वहीं बड़ागांव थाना प्रभारी गिरजा शंकर वाजपेयी ने बताया कि इस घटना के बाद संजय कसगर और उनके भाई कल्लू कसगर के खिलाफ धारा 286, 336 एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। अब बीडीएस टीम की जांच रिपोर्ट के बाद इसमें विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 भी बड़ा दी गई है।
धमक उठा था पूरा मोहल्ला: रात्रि को हुए विस्फोट में पूरा कसगर मोहल्ला धमक उठा था। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए थे। घटना के बाद सबसे ज्यादा भयभीत पड़ौसी दिखाई दे रहे थे। विदित हो कि यह विस्फोट नगर परिषद अध्यक्ष राम चरण कसगर के भतीजे के घर पर हुआ हैं। पूर्व में रामचरण कसगर के घर भी पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था।

 

दूसरे घर से पकड़े गए पटाखें: बुधवार की शाम पुलिस और बीडीएस टीम ने आरोपी संजय कसगर के दूसरे मकान पर भी छापामारी की। सागर रोड़ पर स्थित इस घर से भी पुलिस ने पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस ने यहां से पटाखे के तीन बड़े कार्टून जब्त किए हैं। वहीं पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही हैं कि नगर में यह काम कहीं और तो नहीं किया जा रहा हैं।


3 हुए ग्वालियर रेफर: इस घटना में संजय, उसका भाई कल्लू, संजय की पत्नी राधा, कल्लू की पत्नी रीना एवं इनकी मां सीता कसगर घायल हुई थी। इस घटना में संजय, कल्लू एवं संजय की पत्नी राधा के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया हैं।


नहीं हुई जांच: इस घटना के बाद बुधवार को प्रशासन सोता रहा। इस घटना के बाद भी जिला मुख्यालय सहित कहीं भी कोई जांच नहीं की गई। विदित हो कि पूर्व में निवाड़ी में पटाखे बनाते समय दो बार हादसे हो चुके हैं। जिला मुख्यालय पर भी पुलिस ने नए बसस्टैंड के सामने छापामारी कर एक घर से 2 लाख रुपए से अधिक के पटाखे जब्त किए थे। सूत्रों की माने तो नगर में कई व्यापारियों ने अपने घरों में पटाखों का स्टॉक कर रखा हैं।

Home / Tikamgarh / यदि पूरे विस्फोटक में लगती आग तो हो सकता था बड़ा हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.