scriptनकली शराब बनाने वाले 2 अरोपी पकड़े | Fake Wine Makers Caught 2 Aropies | Patrika News

नकली शराब बनाने वाले 2 अरोपी पकड़े

locationटीकमगढ़Published: Apr 02, 2020 02:14:59 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

बानपुर पुलिस को चैंकिग के दौरान मिली सफलता

nagaur

illicit liquor

ललितपुर. बानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो नकली शराब बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को सुसंगत धाराओंं मेंं मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
एसपी कैप्टन एमएम बेग के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक एके विजेताव क्षेत्राधिकारी सदर केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण मेंं अपराधियोंं पर अंकुश लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम थाना बानपुर पुलिस कस्बा में विगत रोज भ्रमणशील थी। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार यादव, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, राजेनद्र बाबू मय फोर्स के साथ नवीन गल्ला मण्डी के पास चैकिंग रहे थे। एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से ललितपुर की ओर आता दिखाई दिया। जिसकों पुलिस ने रोककर चैकिंग की तो उसके पास से 2 पेटी अवैध शराब मिली बरामद हुईी। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बन्टी गुप्ता पुत्र स्व. जुगलकिशोर निवासी बानपुर बताया। अजनौरा निवासी जयपाल राजा पुत्र सोबरन सिंह अपने खेत पर नकली मिलावटी शराब बनाकर शराब की पैक कर असली जैसे तैयार कर बेंंची जा रही है। कार्रवाई के दौरान विक्रम पुत्र जगत सिंह को मिलावटी शराब के सामान सहित दबोच लिया। मौके से 4 लोग भागने में कामयाब हो गए। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, राजेन्द्र, नरेन्द्र सिंह, धमेन्द्र सिंह, अरविन्द्र कुमार यादव, अरविन्द कुमार सेन, रामकुमार और प्रशान्त कुमार शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो