टीकमगढ़Published: May 29, 2023 08:56:56 pm
anil rawat
प्लेन में सफर करते हुए आया विचार, तो विदा के लिए मंगाया हैलीकॉप्टर
टीकमगढ़. बुंदेलखंड अपने आप में अजब-गजब है। कहते है कि यहां के लोगों के लिए शौक बड़ी चीज है। ऐसा ही एक शौक जतारा तहसील के छोटे से ग्राम चंद्रपुरा निवासी सत्यभान के मन में आया तो उसने अपनी शादी में उसे पूरा भी कर लिया। उसने अपनी पत्नी की विदा कराने के लिए किराए से हैलीकॉप्टर मंगाया है।