scriptFather and son reached the court with 57 thousand coins each | दो-दो के 57 हजार सिक्के लेकर न्यायालय पहुंचे पिता-पुत्र, जानिए फिर क्या हुआ | Patrika News

दो-दो के 57 हजार सिक्के लेकर न्यायालय पहुंचे पिता-पुत्र, जानिए फिर क्या हुआ

locationटीकमगढ़Published: Feb 27, 2023 09:52:22 pm

Submitted by:

anil rawat

न्यायालय ने दिया 1.14 लाख रुपए का प्रतिकर जमा करने का आदेश

Father and son reached the court with 57 thousand coins each
Father and son reached the court with 57 thousand coins each

टीकमगढ़. सोमवार को न्यायालय में प्रतिकर की राशि जमा करने पहुंचे एक व्यक्ति ने कर्मचारियों की अच्छी खासी मेहनत करा दी। दरअसल वह 1.14 लाख रुपए के प्रतिकर की राशि जमा करने के लिए दो-दो रुपए के 57 हजार सिक्के लेकर पहुंचा था। देर शाम 8 बजे तक इनकी गिनती शुरू नहीं हो सकी थी। इन सिक्कों के 10-10 के पैकेट तैयार किए जा रहे थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.