पहले बेटे और अब पिता ने लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार पुत्र की आत्महत्या के आरोपियों की जमीन पर लगे पेड़ पर पिता लखन सिंह पुत्र आशाराम घोष 50 वर्षीय का शव लटका मिला। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। परिजन और ग्रामीणों ने शव को उतारने नहीं दिया। वे पुत्र की मौत के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या ग्रामीण एकत्रित हो गए। इसके बाद मौके पर एएसपी एमएल चौरसिया, एफएसएल अधिकारी डॉ प्रदीप यादव, जतारा एसडीओपी, मोहनगढ़ थाना, लिधौरा थाना और दिगौड़ा थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने मामले को शांत कराया और पुत्र के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एक्स बॉयफ्रेंड ने दोस्त से कराया गर्लफ्रेंड का रेप, दो दिन बाद फिर मिलने बुलाया, जानिए पूरा मामला
पहले पुत्र और अब पिता का पेड़ पर लटका मिला शव
परिजनों ने बताया कि 24 मई को 22 वर्षीय शिवम सिंह घोष वर्माडांग के हाट-बाजार में सब्जी लेने के लिए गया था। उस पर गांव के थान सिंह घोष, ललित घोष और अमित घोष द्वारा अवैध शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन वह अवैध खराब बेचने के लिए मना कर रहा था। उन्होंने बीच हाट बाजार में मारपीट कर दी। इस घटना से आहत होकर उसने घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों के बयानों पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन 19 दिनों के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके कारण यह घटना घटित हो गई है। आरोपियों द्वारा पिता और परिजनों पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।