खतरे में चंदेल कालीन मदन सागर तालाब
टीकमगढ़Published: Sep 13, 2023 05:29:57 pm
जतारा मदन सागर तालाब अपना अस्तिृत्व खो रहा है। घरों से निकलने वाली नालियों का पानी तालाब में जा रहा है। ऐतिहासिक चंदेल कालीन तालाब पर ध्यान नहीं देने से जलकुंभी ने कब्जा जमा लिया है।


Filling could not be done, filth is spreading due to water hyacinth, even NAPA is not trying to clean it.
टीकमगढ़. जतारा मदन सागर तालाब अपना अस्तिृत्व खो रहा है। घरों से निकलने वाली नालियों का पानी तालाब में जा रहा है। ऐतिहासिक चंदेल कालीन तालाब पर ध्यान नहीं देने से जलकुंभी ने कब्जा जमा लिया है। बारिश के अनुसार तालाब का भराव भी नहीं हुआ है। जबकि मदन सागर से क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जतारा में ऐतिहासिक चंदेल कालीन तालाब है, यहां के राजा मदन वर्मा ने अपने शासनकाल में जतारा की जनता को पानी उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कराया था, लेकिन कुछ सालों से बारिश कम हो रही है और पानी के रास्तों को भी बंद कर दिया गा है। कुछ वर्ष पहले तालाब में पानी २० फुट रहता था आज आधा भी नहीं हो पाया है।
जलकुंभी ने जमाया कब्जा
विगत सालों से नगर की नालियों का खराब पानी तालाब में पहुंचने लगा है। जिससे तालाब का पानी दूषित होने लगा है। इस दूषित पानी के कारण जलकुंभी ने कब्जा कर लिया है। यह पानी नहाने योग भी नहीं बचा है। जबकि क्षेत्र का एक मात्र तालाब है। इसी के पानी से रबी सीजन की फसलों की सिंचाई की जाती है।