टीकमगढ़

मुख्य बाजार में ट्रांसफार्मर में लगी आग, मचा हड़कंप

महिनों से खराब है ट्रांसफार्मर, निकलता है धुंआ, शिकायत के बाद भी नही पहुंचा विभाग का अमला

टीकमगढ़Dec 06, 2018 / 03:40 pm

anil rawat

Fire in transformer

पलेरा. बड़े बसस्टैंड के पास स्थित मुख्य बाजार में लगा ट्रांसफार्मर बुधवार की शाम अचानक से जल उठा। कुछ देर धुंआ निकलने के बाद इसमें से आग की लपटे निकलने लगी। इन आग की लपटों को देखकर यहां पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास सड़क पर लगी दुकानों को समेंट कर दुकानदार भाग खड़े हुए। लगभग एक घंटे तक लगी रही इस आग पर स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर काबू पाया। इस दौरान न तो विद्युत वितरण कंपनी का स्टॉफ आया और न ही नगर परिषद का अमला।
मुख्य बाजार में लगे ट्रांसफार्मर में से कई दिनों से धुंआ निकल रहा है। बुधवार को भी इसमें एक बार धुंआ निकलना शुरू हुआ। ट्रांसफार्मर में से निकल रहे धुंए को देखकर लोगों को लगा कि यह तो प्रतिदिन का काम है। लेकिन शाम को 4 बजे के लगभग इससे निकली चिंगारियों के बाद ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली। देखते हुए ही देखते यह आग की लपते ट्रांसफार्मर के बाहर निकलने लगी। इसे देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों एवं फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन सूचना के एक घंटे बाद तक न तो यहां पर विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी पहुंचे और न ही नगर परिषद की फायर बिग्रेड।

लोगों ने बुझाई आग: कुछ देर तो लाग विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों एवं फायर बिग्रेड की प्रतिक्षा करते रहे, लेकिन जब यह नही आए तो आग बढऩे लगी तो लोगों ने खुद ही इस पर रेत डालकर एवं कुछ लोगों ने प्लास्टिक की बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लोगों के लगभग आधा घंटे के प्रयास के बाद इस आग पर काबू पा लिया। इसके लगभग एक घंटे बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। तब तक लोग आग पर काबू पा चुके थे।
मची भगदड़: विदित हो कि बुधवार को नगर में साप्ताहिक बाजार लगता है। ऐसे में यहां पर क्षेत्र के छोटे-छोटे दुकानदार, सब्जी विक्रेता यहां पर आते है, वहीं पूरे क्षेत्र के लोग भी खरीदारी करने यहां पहुंचते है। शाम को 4 बजे जब बाजार में खासी भीड़ थी, उसी समय यहां पर आग लगी और पूरे में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में डीपी के आसपास बैठे दुकानदार अपनी दुकानें समेट कर भाग खड़े हुए। वहीं खरीददार भी अपना सामान लेकर भागते दिखाई दिए। ट्रांसफार्मर में आग की सूचना के बाद विद्युत वितरण कंपनी के कुछ समय के लिए लाईट जरूर बंद कर दी थी, लेकिन यहां पर आने की जहमत नही उठाई। बाद में यहां की लाईट चालू कर दी गई। बाजार में दुकान चलाने वाले राजू गोस्वामी, पर्वत राय, भग्गू दमेले, रामचरण दमेले, मुंचू मनुहार, समद खान, मुन्ना मसौरिया एवं अनिल पण्डा सहित अनेक लोगों का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी के लापरवाही के कारण यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है। इन लोगों ने इस डीपी को ठीक कराने की मांग प्रशासन से की है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.