२०० वर्ष पुराने अनगढ़ा के रास्ते को पूरा नहीं करा पाई नगरपालिका
टीकमगढ़Published: Nov 06, 2022 07:18:55 pm
शहर का वार्ड २६ जहां के २०० वर्ष पुराने रास्ते को नगरपालिका निर्माण नहीं करा पाई। वार्ड में उजाला, साफ-सफाई और पेयजल जैसी सुविधाओं से दूर रखा गया है। रहवासी भी शिकायते करते-करते थक गए है। उसके बाद भी मांगों को पूरा करना जिम्मेदारों ने जरुरी नहीं समझा।


For 15 years, only giving assurance of basic facilities, wards without drinking water, cleanliness and light
टीकमगढ़. शहर का वार्ड २६ जहां के २०० वर्ष पुराने रास्ते को नगरपालिका निर्माण नहीं करा पाई। वार्ड में उजाला, साफ-सफाई और पेयजल जैसी सुविधाओं से दूर रखा गया है। रहवासी भी शिकायते करते-करते थक गए है। उसके बाद भी मांगों को पूरा करना जिम्मेदारों ने जरुरी नहीं समझा। जबकि नगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान सभी सुविधाओं को देने के आश्वासन दिए गए।
मेरा वार्ड मेरा एजेंडा में पत्रिका टीम वार्ड २६ के कमलसेतू के सामने अनगढ़ा के रास्ते पर पहुंची तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उन्होंने वर्षो से चली आ रही मांगों को दुहराया और एक एक करके समस्याएं सुनाई। वार्ड के लोगोंं का कहना था कि नगरपालिका का एक मात्र २६ वार्ड ऐसा है जिसका वोट नगरपालिका के विकास के लिए दिया जाता है और सुविधाएं एक भी नहीं है। जंगलों की तरह निवास कर रहे है। लेकिन टैक्स नगरपालिका ले रही है।
पेयजल और सफाई भी नहीं समझी जरुरी
कुष्णकुमार विश्वकर्मा, दीपक कुशवाहा, धर्मेद्र साहू, हरीदास प्रजापति, अभिषेक अहिरवार, हरीमोहन प्रजापति, संतोष प्रजापति, रामवती प्रजापति, रम्बा प्रजापति, सीताराम, मनीषा ने बताया कि नगरपालिका का वार्ड होते हुए भी पेयजल, सफाई और उजाले की सुविधाएं नहीं दी जा रही है। इस वार्ड के लोगों को निकलने के लिए सड़क भी नहीं है। जिसकी मांग वर्षो से की जा रही है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा उसे जरुरी नहीं समझा जा रहा है।
दलदल में तब्दील बनी सड़क, रहवासी ही बना रहे सड़क
वार्ड के लोगों का कहना था कि १५ वर्ष पहले नगरपालिका अध्यक्ष केके श्रीवास्तव द्वारा अनगढ़ा की ओर से सड़क निर्माण के लिए गिट्टी बिछवाई गई थी। उसके बाद राकेश गिरी, लक्ष्मी गिरी भी नगरपालिका अध्यक्ष रही। बर्तमान में नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार निर्वाचित हुए है। उसके बाद भी सड़क के साथ अन्य सुविधाओं को नहीं दिया जा रहा है। निराश होकर बारिश के बाद रहवासी स्वयं सड़क के गड्ढों का पुराव करके सड़क निर्माण करते है।
नपाध्यक्ष से लेकर सांसद, विधायक और कलेक्टर तक कर चुके शिकायत
स्थानीय गुलाब अहिरवार,आकाश रैकवार, अभिषेक अहिरवार, लोगों का कहना था कि वार्ड जैसी सुविधाएं पाने के लिए पूर्व और बर्तमान, विधायक, सांसद, सांसद प्रतिनिधि, कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायत दे चुके है। उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जबकि इस वार्ड में एक ही परिवार से तीन बार पार्षद चुने गए है। उसके बाद भी प्रयास असफल दिखाई दिए है। उनका कहना था कि अगर सुविधाएं नहीं दी गई तो आगामी समय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पार्षद और नगरपालिका की होगी।