scriptशहर में संचालित हो रही छोटी दुकानों से लेकर शोरूम में नहीं आगजनी से बचने के साधन | Patrika News
टीकमगढ़

शहर में संचालित हो रही छोटी दुकानों से लेकर शोरूम में नहीं आगजनी से बचने के साधन

छोटी देवी बाजार का रास्ता

टीकमगढ़Nov 05, 2024 / 12:03 pm

akhilesh lodhi

छोटी देवी बाजार का रास्ता

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: SFHDR;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 124.0;

लगातार घटनाओं के बाद भी जारी है लापरवाही, नपा के साथ जिम्मेदार अधिकारियों का नहीं ध्यान

टीकमगढ़. शहर में वर्षो से आगजनी की दुर्घटनाएं लगातार होती आ रही है। बावजूद दुकानदार और शोरूम मालिकों द्वारा आगजनी की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। हालांकि हादसों से पीडि़त कछुक दुकानों में तो इंतजाम है, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है। हालात यह है कि अन्य किसी भी छोटी बड़ी दुकान में आग लग जाए तो वहां फ ायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पाने के लिए फ ायर सयंत्र तक नहीं होते है।
शहर की अनगिनत गलियां और रिहायशी क्षेत्र के मकानों में प्लास्टिक के साथ अन्य सामग्री के गोदाम व्यवसाईयों ने बना रखे है। जबकि यह सामग्री यावसायिक भवनों में रखना चाहिए। मामले में सुरक्षा को लेकर शासन ने वर्ष 2022 में निर्देश जारी किए थे। सभी व्यवसायिक और भीड़ भाड़ वाले भवनों में फ ायर सेफ्टी के इंतजाम करने की बात कही थी। जिसमें नगरपालिका और नगरपरिषदों से फ ायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र भी लेना जरूरी था। ऐसा नहीं करने पर कड़े प्रावधान किए गए थे। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस लापरवाही के चलते जनहानि के साथ धन हानि का सामना करना पड़ रहा है।
यह हो गई आगजनी की दुर्घटनाएं
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष २००८ के करीब कटरा बाजार के रिहायशी क्षेत्र में बने गोदाम में आग लग गई थी। उसके बाद जवाहर चौराहा के कपड़े के दुकान, राजमहल रोड प्लास्टिक के गोदाम, कोतवाली के पास और अगस्त २०२४ में नगर भवन के सामने कपड़े के शोरूम में आग लग गई थी। जिसमें जनहानि के साथ धन हानि का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भी दुकानदार और व्यवसाई सुरक्षा में ध्यान नहीं दे रहे है।
वर्ष २०२२ में शासन ने जारी किया था आदेश
शहर में संचालित शोरूम और दुकानों में अग्नि सुरक्षा के लिए आदेश जारी किए गए थे और नगरपालिका और नगरपरिषदों से फायर सेफ्टी को लेकर प्रमाण पत्र लेना था। यहां तक नगरपालिका और प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कोई पहल नहीं की गई है। जिसको लेकर ९९ फीसदी दुकानें और शोरूम बगैर अग्नि सुरक्षा के संचालित हो रहे है।
इनका कहना
अभी मीटिंग में हूं और मीटिंग सबसे ज्यादा जरूरी है।
ज्योति सुनहरे सीएमओ, नगरपालिका टीकमगढ़।

फायर सेफ्टी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी। उसमें सीएमओ और एसडीएम भी शामिल है। सुरक्षा को लेकर जल्द ही सर्व कराया जाएगा। जिससे दुकानों, शोरूमों के साथ शहर की सुरक्षा बनी रहे। जहां अग्नि सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है तो नोटिस कार्रवाई की जाएगी।
विजय सोनी, प्रभारी फायर सेफ्टी नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / शहर में संचालित हो रही छोटी दुकानों से लेकर शोरूम में नहीं आगजनी से बचने के साधन

ट्रेंडिंग वीडियो