मुडारा ग्राम में हुई हत्या के मामले में एफ एसएल टीम पहुंची, बारीकी से कर रही जांच
निवाड़ी जिले के सेंदरी निवासी ग्यादीन आदिवासी जो कि ग्राम मुड़ारा में ईट के भट्टा पर अपने परिवार के साथ मजदूरी करता था और शराब का आदि था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सास बहु के झगड़े को लेकर माँ और पत्नी के साथ युवक द्वारा मारपीट कर दी गई थी। जिससे 35 वर्षीय गोरा आदिवासी पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आने के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 60 वर्षीय भगवती आदिवासी मां की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफ र किया गया है। मामले की सूचना एफ एस एल टीम डॉक्टर प्रदीप यादव को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। मामले में निवाड़ी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।