scriptGeron Festival reached Parwan | मेले ने बिखेरे इंद्रधनुषी रंग, व्यापार ने भरी उड़ान | Patrika News

मेले ने बिखेरे इंद्रधनुषी रंग, व्यापार ने भरी उड़ान

locationटीकमगढ़Published: Jan 31, 2023 07:32:54 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

जेरोंन महोत्सव के १४ वें संस्करण में एक ही मंच पर खेल भावना, संस्कृति, व्यापार व सद्भाव का अनूठा संगम देखने को मिला। इंद्रधनुषीय जेरोन महोत्सव आमजनों को खूब भा रहा है। वहीं इंद्रधनुषीय व्यापार मेला ने लोगों को खूब आकर्षित किया।

 Geron Festival reached Parwan
Geron Festival reached Parwan

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. जेरोंन महोत्सव के १४ वें संस्करण में एक ही मंच पर खेल भावना, संस्कृति, व्यापार व सद्भाव का अनूठा संगम देखने को मिला। इंद्रधनुषीय जेरोन महोत्सव आमजनों को खूब भा रहा है। वहीं इंद्रधनुषीय व्यापार मेला ने लोगों को खूब आकर्षित किया। इस वर्ष भी दूर दराज के करीब 300 दुकानदारों ने जेरोन महोत्सव के व्यापार मेले में हिस्सा लिया। मंगलवार को पूल-बी के दूसरे मैच में दिल्ली व मऊरानीपुर (उत्तर प्रदेश) ने अपना दमखम दिखाया। वहीं पूल.बी के दूसरे मुकाबले में खेलने वाली चंडीगढ़ (पंजाब) की टीम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण नहीं पहुंच सकी।
इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी शैलेंद्र नाथ नीखरा, नोडल डीपीसी और बीआरसीसी राजेश पटेरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी छक्कीलाल वंशकार, अनिल तिवारी, बीआरसीसी पृथ्वीपुर एनके अहिरवार, संकुल प्राचार्य जेरोन राजदीप संज्ञा, प्राचार्य जेरोन और बिहारी लाल सूत्रकार प्राचार्य लुहरगुवां ने खेलने वाली दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर पूल.बी के दूसरे मुकाबले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जेरोन महोत्सव संचार का एक प्रभावी मंच है जो आपसी मेल-जोल के साथ ही अपने संदेशों के माध्यम से साक्षरता व शिक्षा के प्रोत्साहन में सक्रिय भूमिका निभाता है। इसके लिए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई भी दी। उन्होंने आमजनों से बच्चों को आवश्यक रूप से शिक्षा प्रदान करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन नौनिहालों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.