scriptउपभोक्ताओं को कम दे रहे हैं राशन | Giving less ration to consumers | Patrika News

उपभोक्ताओं को कम दे रहे हैं राशन

locationटीकमगढ़Published: Apr 03, 2020 04:30:30 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

सकेराभडारन सोसायटी पर आरोप

This is the reality of government claims: returned for rations

ये है सरकारी दावों की हकीकत: राशन के लिए लौटाया, बोले- अभी आवंटन नहीं आया, पहले टोकन लेकर आओ

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. जनपद पंचायत क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत सकेराभडारन में सेवा सहकारी समिति द्वारा उपभोक्ताओ को तीन माह का गेहंू का वितरण किया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओ ने कम तुलाई का आरोप लगाया है। जहां गांव के उपभोक्ता राशन की दुकान से राशन लेने पहुंचे। सेल्समेन द्वारा वितरण किए गए ५० किलो के राशन बोरी में ४६ किलो राशन निकल रहा है। उपभोक्ता रतिराम अहिरवार, अशोक कोरी, लालाराम कोरी, सुनील सूत्रकार ने आरोप लगाते हुए बताया कि कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चौमो सकेराभडारन द्वारा शासन के आदेश पर कोरोना
बचाव के साथ तीन माह का राशन वितरण करने की बात कही है। जहां गांव के उपभोक्ता राशन की दुकान से राशन लेने पहुंचे। सेल्समेन द्वारा वितरण किए गए ५० किलो के राशन बोरी में ४६ किलो राशन निकल रहा है। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। जिसकी शिकायत भी खाद्य अधिकारी से की गईहै। लेकिन मामले को लेकर कोईकार्रवाई नहीं की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो