टीकमगढ़Published: Nov 20, 2022 08:05:03 pm
anil rawat
सड़कों पर घूम रहे गोवंश को हटाने प्रशासन ने बनाई योजना, जमीन हस्तांतरण की चल रह प्रक्रिया
टीकमगढ़. शहर एवं शहर से लगी सड़कों पर घूम रहे गोवंश की समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रशासन 100 एकड़ में गोवंश वन्य बिहार बनाने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने ग्राम चरपुंवा में 100 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर रहा है। इस वन्य विहार में 1000 गोवंश को रखने की व्यवस्था की जाएगी।